Advertisement
trendingPhotos2318801
photoDetails1hindi

पके आमों को महीनों तक स्टोर करना है, तो अपनाएं ये तरीके

गर्मियां शुरू होते ही बाजार में आम की तमाम वैरायटी देखने को मिलता है. ऐसे में आम पकने के बाद तेजी से खराब होने लगते हैं.

आम का पल्प

1/5
आम का पल्प

आम को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आम का गूदा निकाल लें और उसे मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. अब इसे किसी कांच के जार में भरकर रख दें. इसे किसी बोतल में हल्का पतला करके भी रख सकते हैं. जब जी चाहे मैंगो आइसक्रीम या मैंगो शेक में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

ऐसे आम संभाले चार-पांच दिन के लिए

2/5
ऐसे आम संभाले चार-पांच दिन के लिए

आम चार-पांच दिन रखना चाहते हैं तो थोड़े टाइट आम खरीदें, जिन्हें फ्रिज में रखकर कई दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

 

स्टोर करने के लिए चुनें आम

3/5
 स्टोर करने के लिए चुनें आम

 आम को करने के लिए आपको ऐसे आम को चुनकर अलग करने की जरूरत है, जो पके होने के बावजूद टाइट हो. ज्यादा पिलपिले या रस वाले आम को ज्यादा दिनों तक रख पाना मुश्किल होता है.

 

आम के टुकड़ों को कर लें स्टोर

4/5
आम के टुकड़ों को कर लें स्टोर

 आम की गुठलियों को हटाकर मोटे टुकड़ों  में काट कर  थोड़ा चीनी का पाउडर डाल दें. कटे आम की प्लेट को 2-3 घंटे फ्रीजर में रख दें. जब आम के टुकड़े कड़े हो जाएं तो इन्हें ज़िप लॉक वाले पॉलिथिन बैग में भर दें और एयर टाइट डब्बे में स्टोर कर लें. जब भी खाने का मन हो आम निकालें और मनचाही डिश बनाकर खाएं.

 

आम वाली आइस क्यूब

5/5
आम वाली आइस क्यूब

आम का पल्प बनाकर इसको जम जाने दें.और जमने के किसी जिप लॉक बैग में भरकर स्टोर कर लें.  इससे आम के क्यूब्स निकालने में भी आसानी होगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़