What burns fat the fastest: इसमें कोई दोराय नहीं कि मोटापे से छुटकारा पाने के लिए जिम करना फायदेमंद साबित होता है. लेकिन बिना जिम किए भी बढ़ी चर्बी से छुटकारा पाया जा सकता है.
Trending Photos
मोटापा शरीर को बीमारियों का घर बना देता है. ऐसे में जरूरी है कि बॉडी में जमी एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने के लिए तुरंत उपाय किए जाए. यह याद रखना जरूरी है कि वेट लॉस का कोई शॉर्टकट नहीं होता है.
मोटापा कम करने के लिए हेल्दी डाइट के साथ फिजिकल एक्टिविटी करना जरूरी है. वैसे तो इसके लिए कई लोग जिम भी जाते हैं, लेकिन इसके बिना भी वेट लॉस किया जा सकता है. बस आपको अपने डेली रूटीन में इन चीजों को शामिल करना होगा.
30 मिनट पैदल चलें
नेचर की रिपोर्ट के अनुसार, रोज 30 मिनट तक पैदल चलना वेट लॉस करने में मददगार साबित होता है. मोटापे को कम करने का यह सबसे सस्ता तरीका भी है.
इंटरमिटेंट फास्टिंग करें
बॉडी में जमी चर्बी को कम करने में इंटरमिटेंट फास्टिंग बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसमें हर दिन कुछ घंटे उपवास करना होता है. वैसे तो यह वेट लॉस के लिए बहुत ही ट्रेंडिंग ट्रिक है लेकिन यह सबके लिए नहीं होता है. इसलिए इसे ट्राई करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें.
डाइट में शामिल करें हेल्दी फूड्स
हालांकि ऐसा कोई फूड्स नहीं है जो मोटापा कम करता है. लेकिन ऐसे फूड्स जरूर उपलब्ध हैं जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो कि वेट लॉस के लिए बहुत ही जरूरी है.
क्वालिटी स्लीप इंश्योर करें
अचानक बढ़ रहे मोटापे का कारण पर्याप्त घंटे तक नींद नहीं लेना हो सकता है. कई स्टडी में यह पाया गया है कि नींद और मोटापे के बीच के संबंध होता है. ऐसे में रोज वेट लॉस करने के लिए 6-7 घंटे की न्यूतनतम नींद लेना बहुत जरूरी होता है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 फूड्स में कूट-कूटकर भरा होता है आयरन, Iron की कमी से बचने के लिए डाइट में जरूर करें शामिल
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.