Belly Fat: बेली फैट को कम करने के लिए हेल्दी डाइट के साथ-साथ योगासन करना चाहिए. योग की मदद से आपक थुलथुले पेट को आसानी से कम कर सकते हैं. बेली फैट को करने के लिए ये 2 योगासन बेस्ट माने जाते हैं. आइए जानते हैं योगासन करने का बेस्ट समय.
Trending Photos
बेली फैट ना केवल अपने लुक को खराब करता है बल्कि कई बीमारियों को भी जन्म देता है. बेली फैट के पीछे कई कारण हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण फिजिकल एक्टिविटी का काम होना है. निकले हुए पेट को हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज की मदद से अंदर किया जाता है. योगासन की मदद से आप थुलथुले पेट को अंदर कर सकते हैं. इन योगासन की मदद से बेली फैट आसानी से अंदर हो सकता है.
बेली फैट कम करने के लिए नौकासन
बेली फैट को कम करने के लिए नौकासन बेस्ट माना जाता है. नौकासन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं. इसके बाद पैरों और हाथों के एक साथ ऊपर की तरफ उठाएं. इसके बाद हाथों को सीधा रखें और पैरों को छूने की कोशिश करें. इस दौरान आपके पेट के हिस्से पर दवाब महसूस होगा. इस पोजीशन को कुछ देर के लिए होल्ड करें. अब नॉर्मल अवस्था में आ जाएं. रोजाना 15 से 20 बार इस योगासन को करें. कुछ ही समय में असर देखने को मिलेगा.
अधोमुख श्वानासन
इस योगासन को करने से बेली फैट तेजी से कम होगा. इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर सीधा खड़े हो जाएं. अब दोनों हाथों को ऊपर ले जाएं. पैरों को पीछे की तरफ रखें और हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं. ऐसा करते हुए आपको जमीन की तरफ झुकना है. इस दौरान आपके पैर पीछे और हाथ आगे की तरफ होने चाहिए. शरीर धनुष की शेप में आ जाएगा. हाथों को पूरी तरह से जीमन पर टिकाएं. हिप्स को ऊपर की तरफ उठाएं. इस पोजिशन को कुछ देर होल्ड करें. इससे बेली फैट कम होगा.
योग करने के बेस्ट समय
योगासन करने के सबसे बेस्ट समय सुबह का माना जाता है. रोजाना सुबह योगासन करने से आपका बेली फैट तेजी से कम होगा है. अगर आप पार्क में योगा करते हैं तो यह आपके मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. रोजाना 15 से 20 मिनट योग जरूर करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: घने बालों के लिए नारियल तेल में मिला लें ये हरा पत्ता, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल