Cervical Cancer Prevention: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला कैंसर है, जिसके रिस्क को पर्सनल हाइजीन से कम किया जा सकता है. इस खबर में हम आपको सर्वाइकल कैंसर के रिस्क को कम करने के 8 हाइजीन प्रैक्टिस के बारे में बताएंगे.
Trending Photos
Intimate Hygiene Tips: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक गंभीर कैंसर है. हालांकि इसे इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीनेशन और नियमित स्क्रीनिंग जरूरी है. साथ ही साथ सुरक्षित यौन संबंध और लाइफस्टाइल में बदलाव भी करना चाहिए. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में पर्सनल हाइजीन का भी अहम महत्व है. डॉक्टरों के अनुसार, इसका मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) संक्रमण से जुड़ा हुआ है. लेकिन जीवनशैली में बदलवा, जेनिटल हाइजीन और पर्सनल हाइजीन से सर्वाइकल कैंसर के संक्रमणों को कम किया जा सकता है. डॉक्टर बंसल ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए महिलाओं को 8 जरूरी हाइजिन टिप्स बताई हैं.
सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम करने के 8 हाइजीन प्रैक्टिस
नियमित सफाई की आदतें: सर्वाइकल कैंसर के जोखिमों को कम करने के लिए जेनिटल हाइजीन बनाए रखने की बेहद जरूरत होती है. महिलाओं को स्रोंग सोप या केमिकल के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि ये वजाइनल फ्लोरा को खत्म कर सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
असुरक्षित अभ्यासों से बचना: सस्पिशियस फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स से जेनिटल एरिया की सफाई करने से बचें, क्योंकि ये जेनिटल एरिया की नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ सकती है. साथ ही महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सफाई रखने की सलाह दी जाती है. जैसे समय-समय पर सैनिटरी पैड बदलना, संक्रमण के जोखिम को कम कर सकता है.
सांस लेने योग्य कपड़े पहनना: सांस लेने योग्य कपड़े, जैसे कॉटन की अंडरवियर या ढीले कपड़े पहनने से हवा का प्रवाह बढ़ता है और नमी का निर्माण कम होता है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस का खतरा कम होता है.
सुरक्षित यौन संबंध: सुरक्षित यौन संबंध बनाए रखना और यौन संपर्कों की संख्या को सीमित करना HPV और अन्य यौन संचारित संक्रमणों के संक्रमण के जोखिम को कम कर सकता है. कंडोम जैसे बैरियर विधियों का उपयोग करना अच्छा हो सकता है.
अच्छा खानपान और पानी पीना: विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर आहार शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता को बढ़ाता है. अच्छा खानपान और भरपूर पानी पीना के जरिए HPV संक्रमण से बचाव किया जा सकता है.
स्ट्रेस मैनेजमेंट: स्ट्रेस शरीर की डिफेंस सिस्टम को कमजोर कर सकता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ता है. तनाव मैनेजमेंट, जैसे ध्यान, योग और व्यायाम से डिफेंस सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है.
टोबैको प्रोडक्ट्स से बचाव: धूम्रपान सर्वाइकल कैंसर के का महत्वपूर्ण कारण है, क्योंकि यह शरीर की क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे HPV के खिलाफ सुरक्षा कम हो जाती है. तंबाकू को छोड़ना इस कैंसर के जोखिम को कम करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है.
HPV वैक्सीनेशन जागरूकता: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए HPV वैक्सीनेशन के बारे में सही जानकारी फैलाना जरूरी है. यह वैक्सीन HPV के उन बड़े जोखिम वाले स्ट्रेनों से सुरक्षा प्रदान करती है, जो सामान्य रूप से सर्वाइकल कैंसर से जुड़े होते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.