Vivo Y78+ (T1) में 120Hz OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है और चिपसेट भी वही मिलता है. आइए जानते हैं Vivo Y78+ (T1) की कीमत और फीचर्स...
Trending Photos
Vivo ने साल की शुरुआत में Vivo Y78+ स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है. अब कंपनी ने फोन को T1 वर्जन के साथ पेश किया है. फोन के फीचर्स में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं. फोन में 120Hz OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है और चिपसेट भी वही मिलता है. आइए जानते हैं Vivo Y78+ (T1) की कीमत और फीचर्स...
Vivo Y78+ (T1) edition Specs
फोन का डिजाइन बिल्कुल Vivo Y78+ जैसा ही है. फोन को 'वार्म सन गोल्ड', 'स्काई ब्लू' और 'मून शैडो ब्लैक' कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इसमें 6.78-इंच की बड़ी OLED स्क्रीन मिलती है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट और 105 परसेंट NTSC कलर गैमट है.
Vivo Y78+ (T1) Battery
Vivo Y78+ (T1) स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. फोन में 8GB RAM+128 या 256 जीबी स्टोरेज मिलता है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.
Vivo Y78+ (T1) Camera
Vivo Y78+ (T1) में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 8MP का कैमरा मिलता है. आपको डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी सामान्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
Vivo Y78+ (T1) edition Price
Vivo Y78+ (T1) एडीशन 8GB+128GB वेरिएट की कीमत चीन में 1599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड किया गया है. 256 वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (20,420 रुपये) है.