Google VS Microsoft: आखिर किसकी रहेगी बादशाहत और कौन रह जाएगा पीछे, पिचाई और नडेला के बीच छिड़ी जंग!
Advertisement
trendingNow11899866

Google VS Microsoft: आखिर किसकी रहेगी बादशाहत और कौन रह जाएगा पीछे, पिचाई और नडेला के बीच छिड़ी जंग!

Google VS Microsoft: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ही दिग्गज कंपनियां है लेकिन आप इन दोनों कंपनियों के बीच एक ऐसी जंग छिड़ गई है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.

 

Google VS Microsoft: आखिर किसकी रहेगी बादशाहत और कौन रह जाएगा पीछे, पिचाई और नडेला के बीच छिड़ी जंग!

Google VS Microsoft: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच जंग छिड़ गई है और जंग का कारण भी ऐसा है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इन दोनों ही दिग्गज कंपनियों के सीईओ भारतीय है और अब ये दोनों एक दूसरे के आमने-सामने है. सत्या नडेला और सुंदर पिचाई ये दोनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन अब इन दोनों के बीच जो आग लगी है वह थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है. 

सुंदर पिचाई और सत्या नडेला एक दूसरे के आमने सामने आ चुके हैं, इसके पीछे वजह भी काफी बड़ी है. अब आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है जो इनकी दोस्ती के बीच दरार आती नजर आ रही है, तो आपको बता दें कि वजह है Google और Microsoft के बीच चल रही प्रतिद्वंदिता. इसे ने दोनों को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है.  

क्या है पूरा मामला 

दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल पर आरोप लगाया है कि गूगल गलत तरीके से मार्केट में आगे निकल रहा है. जिससे बाकी सर्च इंजन कंपनियों को जिसमें माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है, को काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसे लेकर सत्या नडेला ने अमेरिकी कोर्ट में गूगल पर आरोप भी लगाया है और ये कहा है कि गूगल गैरकानूनी काम कर रहा है. बता दें कि सत्या नडेला ने गूगल और एप्पल के बीच हुए करार को लेकर नाराजगी जताई है. नाराजगी इस बात को लेकर है कि इस करार से एप्पल डिवाइस गूगल सर्च को डिफाल्ट तौर पर प्लेस कर देगा जबकि ऐसा हम भी कर सकते हैं. गूगल ऐसा करने के लिए काफी पैसे भी खर्च कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस डील पर नाराजगी जताई गई है. 

 

Trending news