देश का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन itel S23+ लॉन्चिंग को तैयार, कीमत होगी 15 हजार से कम
Advertisement
trendingNow11887636

देश का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन itel S23+ लॉन्चिंग को तैयार, कीमत होगी 15 हजार से कम

Itel S23+ Launch: itel Smartphone: Itel S23+ स्मार्टफोन देश का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत जानने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. 

देश का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन itel S23+ लॉन्चिंग को तैयार, कीमत होगी 15 हजार से कम

Itel S23+ Launching in India: Itel S23+ Smartphone: Itel अपना बहुप्रतीक्षित S23+ आज मार्केट में उतारने जा रहा है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत और उस कीमत में मिलने वाला कर्व डिस्प्ले. इस कर्व डिस्प्ले के साथ कंपनी का ये प्रोडक्ट भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन बन जाएगा. ये कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा, सबसे खास बात तो ये है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है. ऐसे में ये भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन जाएगा. मौजूदा समय में Lava Agni 2 सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें कर्व डिस्प्ले दिया जाता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है. 

आईटेल S23+ लॉन्च और कीमत

Itel S23+ को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है और कंपनी जोर-शोर से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार की रेंज में बताई जा रही है जिसका मतलब हुआ कि ये 12,999 रुपये से लेकर 14,999 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन कुछ अफ्रीकी देशों में 120 डॉलर (लगभग 9,986 रुपये) में लॉन्च किया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा होता है तो ये भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन जाएगा.

आईटेल S23+ स्पेसिफिकेशंस

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार S23+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है मिलने वाला है. ये सभी स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर यूजर्स को 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं लेकिन अब आपको ये 15 हजार से कम कीमत में मिल जाएंगे. आईटेल एस23+ में ऐप्पल के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर देखने को मिल सकता है जो इसे यूनीक बनाएगा क्योंकि ये अभी तक इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर नहीं किया गया है. तो चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में सब कुछ. 

 

Trending news