Arab Spring: 2011 में जब अरब क्रांति की शुरुआत हुई और इन मुल्कों में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, मानवाधिकारों की आवाज उठी तो अमेरिका ने उसका समर्थन किया.
Trending Photos
HTS Vs ISIS: सीरिया में बशर अल असद को हटाने की मुहिम में वर्षों से अमेरिका भी लगा था. 2011 में जब अरब क्रांति की शुरुआत हुई और इन मुल्कों में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, मानवाधिकारों की आवाज उठी तो अमेरिका ने उसका समर्थन किया. अब ट्यूनीशिया, लीबिया के बाद सीरिया में असद के हटने से अमेरिका खुश तो है लेकिन असमंजस में भी पड़ गया है. इस दुविधा के कारण ही वाशिंगटन ने आतंकवादी सूची में शामिल समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नियंत्रण वाले स्थलों पर बमबारी की है. दरअसल अमेरिका को डर है कि सीरिया में अराजकता और अस्थिरता के इस दौर में कहीं इस्लामिक स्टेट जैसी शक्तियां मौके का लाभ उठाकर सत्ता में कहीं कब्जा न कर लें. इसलिए ही उसने आईएस पर हमला करके ये मैसेज दिया है कि जो भी इस संगठन से जुड़ेगा उसको बर्बाद कर दिया जाएगा.
अमेरिका की दूसरी चिंता एचटीएस को लेकर है क्योंकि दमिश्क पर कब्जा करने वाले विद्रोहियों का नेतृत्व एक ऐसे संगठन द्वारा किया जा रहा है जिसे अल-कायदा से रिश्तों के कारण आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. संगठन का नाम हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) है. एचटीएस नेता अबू मोहम्मद अल-गोलानी भी अमेरिकी आतंकी सूची में हैं. हालांकि उसका दावा है कि उसने अल-कायदा से अपने संबंध समाप्त कर लिए हैं.
इस बात पर सवाल बने हुए हैं कि सुन्नी एचटीएस चरम इस्लामी नियमों को लागू करने में किस हद तक आगे बढ़ेगा और यह शिया और अलवाइट्स जैसे गैर-सुन्नी मुसलमानों और ईसाइयों जैसे अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार करेगा? अमेरिका को ये भी डर सता रहा है कि आईएस और एचटीएस कहीं आपस में न मिल जाएं? इसलिए ही उसने आईएस पर हमला करके सीरियाई क्षेत्र के सभी संगठनों के लिए सीमारेखा तय कर दी है.
जो आईएसआईएस के साथ वो हमारा दुश्मन: जो बाइडेन
इस बात की झलक आईएस पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान में झलकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा, "आज ही, अमेरिकी सेना ने सीरिया के भीतर आईएसआईएस शिविरों और आईएसआईएस के गुर्गों को निशाना बनाते हुए एक दर्जन सटीक हमले, हवाई हमले किए." उन्होंने कहा, "हम इस तथ्य के बारे में स्पष्ट हैं कि आईएसआईएस इन हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगा. हम ऐसा नहीं होने देंगे."
जो बाइडेन ने अपनी दूसरी चिंता को भी रेखांकित करते हुए कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि असद को सत्ता से हटाने वाले कुछ विद्रोही समूहों का आतंकवाद और मानवाधिकारों के हनन का गंभीर रिकॉर्ड है."
अमेरिकी सैनिकों की तैनाती
अमेरिका ने अल-असद के नियंत्रण से बाहर के क्षेत्रों में लगभग 1,000 सैनिकों को तैनात किया है, जो मुख्य रूप से इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले कुर्द विद्रोहियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी सैनिक वहां बने रहेंगे और आईएसआईएस आतंकवादियों के लिए हिरासत केंद्र बने रहेंगे. यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईएसआईएस को कमजोर करने और उसे हराने के चल रहे मिशन के हिस्से के रूप में आईएसआईएस नेताओं, गुर्गों और शिविरों के खिलाफ 75 से अधिक हमले किए गए.
जनरल एरिक कुरिल्ला, जो सेंटकॉम की कमान संभालते हैं, ने अन्य संगठनों को चेतावनी दी, "सीरिया में सभी संगठनों को पता होना चाहिए कि अगर वे किसी भी तरह से आईएसआईएस के साथ साझेदारी करते हैं या उसका समर्थन करते हैं, तो हम उन्हें जवाबदेह ठहराएंगे."
गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को सीरिया में असद शासन के असाधारण पतन को 'जोखिम का क्षण' और 'ऐतिहासिक अवसर' कहा था. यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, "यह लंबे समय से पीड़ित सीरियाई लोगों के लिए अपने गौरवशाली देश के बेहतर भविष्य का निर्माण करने का ऐतिहासिक अवसर है." इसके साथ ही बाइडेन ने कहा, "यह जोखिम और अनिश्चितता का भी क्षण है. हम सभी इस सवाल पर विचार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा? संयुक्त राज्य अमेरिका अपने साझेदारों और सीरिया में हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा."