Explainer: 25 सालों का सबसे तगड़ा भूकंप, ताइवान में तबाही लाने वाला 'रिंग ऑफ फायर' क्या है?
Advertisement
trendingNow12188356

Explainer: 25 सालों का सबसे तगड़ा भूकंप, ताइवान में तबाही लाने वाला 'रिंग ऑफ फायर' क्या है?

Earthquake in Taiwan: 25 सालों के सबसे बड़े भूकंप ने ताइवान को हिलाकर रख दिया है. कभी सोचा है कि ताइवान, मेक्सिको, जापान जैसे देशों में इतने भूकंप क्यों आते हैं? ये सभी प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' में बसे हैं.

Explainer: 25 सालों का सबसे तगड़ा भूकंप, ताइवान में तबाही लाने वाला 'रिंग ऑफ फायर' क्या है?

Taiwan Earthquake Reason: ताइवान में भूकंप आना नई बात नहीं. प्रशांत महासागर का यह आइलैंड देश उनका आदी हो चुका है. इसके बावजूद, जब पिछले 25 सालों का सबसे ताकतवर भूकंप आया तो ताइवान समेत पूरी दुनिया दहल गई. बहुमंजिला इमारत की छत पर मौजूद पूल से नीचे गिरता पानी, डगमगाते पुल पर गाड़ियों में चीखते-पुकारते लोग. सोशल मीडिया बुधवार को ताइवान में आए भूकंप के विजुअल्‍स से पटा पड़ा है. ताइवान ने कहा कि भूकंप का मैग्नीट्यूड 7.2 था. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यह 7.4 का भूकंप था. 1980 के बाद से ताइवान और आसपास 4.0 से ज्यादा मैग्नीट्यूड के करीब 2,000 भूकंप आए हैं. USGS के अनुसार, यहां 5.5 से ऊपर के 100 से ज्यादा भूकंप दर्ज किए गए हैं. हाल के सालों में सबसे भयानक भूकंप 21 सितंबर, 1999 को आया था. 7.7 मैग्नीट्यूड वाले भूकंप ने 2,400 लोगों की जान ले ली थी. करीब एक लाख लोग घायल हुए और हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थीं. ताइवान में आखिर इतने भूकंप क्यों आते हैं? वजह है उसकी जियोग्राफिकल लोकेशन. ताइवान, पेरू, चिली, जापान, कनाडा... प्रशांत महासागर में मौजूद इन देशों में भूकंप ज्यादा आने की एक कॉमन वजह है - रिंग ऑफ फायर.

प्रशांत महासागर में 'रिंग ऑफ फायर' क्या है?

प्रशांत महासागर दुनिया का सबसे बड़ा महासागर है. यहां सीस्मिक फॉल्‍ट्स का एक पूरा घेरा मौजूद है जिसे 'रिंग ऑफ फायर' कहा जाता है. इसमें सैकड़ों ज्वालामुखी और भूकंप-वाली जगहें हैं. घोड़े की नाल जैसा दिखने वाला यह इलाका करीब 40,250 किलोमीटर लंबा है. दुनिया के 90% भूकंप इसी 'रिंग ऑफ फायर' में आते हैं. 'रिंग ऑफ फायर' में ताइवान के अलावा अमेरिका, इंडोनेशिया, मेक्सिको, जापान, कनाडा, रूस, ग्वाटेमाला, चिली, पेरू और फिलीपींस आते हैं. 

fallback
प्रशांत महासागर में 'रिंग ऑफ फायर' का मैप (Photo : USGS)

Ring Of Fire में इतने भूकंप क्यों आते हैं?

'रिंग ऑफ फायर' में कई टेक्टॉनिक प्‍लेटें आकर मिलती हैं. इनमें यूरेशियन, नॉर्थ अमेरिकन, कोकोस, कैरेबियन, नाजका, अंटार्कटिक, भारतीय, ऑस्‍ट्रेलियन, फिलीपीन सी व अन्‍य छोटी प्‍लेटें शामिल हैं. ये सभी प्‍लेटें मिलकर बड़ी प्रशांत प्‍लेट को घेरे हुए हैं. ये प्‍लेटें लगातार मूव करती रहती हैं. कभी आपस में टकराती हैं तो कभी एक-दूसरे को छूती हुई निकल जाती हैं. ताइवान में अधिकतर भूकंप फिलीपीन प्लेट और यूरोपियन प्लेट के टकराव की वजह से आते हैं. इन्हीं प्‍लेटों की वजह से 'रिंग ऑफ फायर' में सैकड़ों ज्वालामुखी मौजूद हैं.

गिरीं बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, झूले ब्रिज, पार्क और स्विमिंग पूल; ताइवान से आई दिल दहलाने वाली Photos

भूकंपों का आदी हो चुका है ताइवान

'रिंग ऑफ फायर' के पश्चिमी किनारे पर बसे ताइवान के लोग अब इलाके में भूकंप के आदी हो गए हैं. बुधवार को आए इतने बड़े भूकंप के बावजूद जनता बड़ी तेजी से शांत हो गई. भूकंप सुबह करीब 8 बजे आया था. लोग बेहद तेज झटकों से घबराए जरूर लेकिन जल्द ही संभल गए. ताइवान के स्कूलों में भूकंप से बचने की ट्रेनिंग दी जाती हैं, ड्रिल्‍स कराई जाती हैं. वहां की पब्लिक को सरकार लगातार मीडिया और मोबाइल अलर्ट्स के जरिए इन्‍फॉर्मेशन देती रहती है. भूकंप की तरह ताइवान में ज्वालामुखी सक्रिय नहीं हैं. फिर भी, Ring Of Fire में मौजूद ज्वालामुखियों के फटने पर यहां असर होता है. 

ये भी देखे

Trending news