Joe Biden Farewell Speech: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने विदाई समारोह में एक शब्द पर बहुत जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र पर कुछ टेक अरबपति कब्जा कर सकते हैं. ऐसे अमीरों को उन्होंने ओलिगार्च या कुलीन तंत्र (Oligarchy) कहा.
Trending Photos
Aristocracy and Oligarchy: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने विदाई समारोह में एक शब्द पर बहुत जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र पर कुछ टेक अरबपति कब्जा कर सकते हैं. ऐसे अमीरों को उन्होंने ओलिगार्च या कुलीन तंत्र (Oligarchy) कहा. इससे पहले ये ओलिगार्च शब्द अक्सर रूसी तंत्र के लिए इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार बाइडेन ने इसको अपने देश के लिए खतरा बताया. सवाल उठता है कि ये ओलिगार्च का मतलब क्या होता है?
Oligarchy का मतलब क्या है?
संक्षेप में कहें तो इसका आशय ऐसे चुनिंदा लोगों के समूह से बने एलीट वर्ग से है जो सरकार के एक्शन को कंट्रोल करते हैं. लेकिन जो बाइडेन ने जिस तरह से इनको नेगेटिव रूप में पेश किया वहां इसका आशय ये है कि एलन मस्क जैसे दुनिया के सबसे अमीर लोग नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर सत्ता को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. बाइडेन का मानना है कि लोकतंत्र के भविष्य के लिहाज से ये अच्छी बात नहीं है. उनकी बात को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि अगले वीक मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ट्रंप के सम्मान में आयोजित रिपब्लिकन डोनर्स के एक प्रोग्राम में प्रमुख भूमिका में होंगे. अमेजन प्राइम वीडियो डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया की एक नई डॉक्यूमेंटरी जारी करेगी. इसके स्ट्रीम और ब्रॉडकास्ट करने का विशेषाधिकार अमेजन को दिया गया है. ये बात भी महत्वपूर्ण है कि अमेजन के मालिक जेफ बोजेस हैं.
मेटा, अमेजन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमेन ने पिछले महीने ट्रंप के फंड के लिए एक मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया. ये भी कहा जा रहा है कि एलन मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान 200 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जो बाइडेन की यही चिंता है कि ये टेक अरबपति यदि इसी तरह सत्ता के साथ जुड़े रहे तो अमेरिकी लोकतंत्र पर ऐसे चुनिंदा लोगों का कब्जा हो जाएगा क्योंकि ये साधन संपन्न वर्ग है जिसका टेक, कम्युनिकेशन पर कब्जा है. इससे फेक न्यूज, नैरेटिव के फैलने का खतरा ज्यादा है जिसको सत्ता अपने हिसाब से संचालित करेगी. वैसे भी मेटा ने ट्रंप के जीतने के बाद अपनी फैक्ट चेक यूनिट को बंद करने का फैसला किया है. अमेरिका की दोनों ही पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेट इस वक्त अपने सियासी भविष्य के लिए काफी हद तक सिलिकन वैली के टेक बॉसेस पर निर्भर हैं.
कहां से हुई उत्पत्ति
प्राचीन ग्रीस में कुलीनतंत्र की शुरुआत हुई. उस वक्त एक आभिजात्य वर्ग बना जो पारिवारिक संबंधों, विरासत, वफादारी के आधार पर राजा से संबद्ध था और वहां पदों की वंशानुगत व्यवस्था थी. आधुनिक युग में शब्द तो वही है लेकिन इसके मायने बदल गए हैं. बाइडेन का आशय पॉलिटिक्स और प्रॉफिट के गठजोड़ से है.
हालिया दौर में यदि इसको देखा जाए तो 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद राष्ट्रपति बोरिस येल्तिसन के दौर में अमीरों और सत्ता का गठजोड़ हुआ. ऐसे लोगों ने पैसे और रसूख के दम पर सरकार के महत्वपूर्ण संस्थानों में अपने लोगों को बैठाकर उन पर कब्जा कर लिया. व्लादिमीर पुतिन के दौर में भी उनके प्रति वफादारी दिखाने वाला ऐसा वर्ग खूब फल-फूल रहा है. फिलीपींस में भी पूर्व राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्युटर्टे के दौर में भी ऐसे तंत्र के विकसित होने के आरोप लगे.
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन में हालिया वर्षों में अमीर-गरीब के बीच में बढ़ती खाई के कारण कुलीनतंत्र को लेकर चर्चा बढ़ रही है.