Ekta Kapoor Serial: 24 साल पहले एकता कपूर ने टीवी पर ऐसी कहानी दिखाई थी, जो घर-घर की फेवरेट बन गई थी. तुलसी की आंख से छलकता एक भी आंसू लोगों की आंखों में भी पानी ले आता था. आइए, यहां जानते हैं 24 साल पहले टीवी पर आए सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में कुछ बातें...
Trending Photos
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Serial: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को लॉन्च किया गया था. इस सीरियल में एक बड़ी बिजनेस फैमिली देखने को मिली थी, जहां तुलसी नाम की एक लड़की की शादी होती है. तुलसी एक आदर्श बहू का किरदार है, जो हर वक्त अपने परिवार के लिए जान हथेली पर लेकर चलती है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में तुलसी का किरदार ऐसा गढ़ा गया था कि वह घर-घर में फेमस हो गया था. तुलसी की आंख में आंसू की एक बूंद भी आती थी तो ऑडियंस की आंखों से आंसूओं की धारा बह जाती थी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तुलसी का किरदार बखूबी निभाया था.
लिम्का बुक में दर्ज है नाम!
रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर (Ekta Kapoor Serial) के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले बने इस सीरियल ने 13 अप्रैल 2005 को अपने एक हजार एपिसोड पूरे किए थे. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ऐसा करने वाला देश का पहला टीवी सीरियल रहा. 1000 एपिसोड पूरे करने के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू' का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. कहा जाता है कि इस सीरियल को एक या दो नहीं बल्कि 23 डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया था. खबरों के मुताबिक, पहले 150 एपिसोड कौशिक घटक ने डायरेक्ट किए, फिर आशीष पटेल, निवेदिता बसु, सूरज राव, संतोष भट्ट और जीतू अरोड़ा समेत 23 डायरेक्टर्स ने डायरेक्टर किया था.
एक सीन बनाने में लगे 5 लाख
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सीरियल के एक एपिसोड के एक सीन को बनाने में पांच लाख का खर्चा आया था. जी हां...कहा जाता है कि इस सीरियल में जहां आकाशदीप सहगल का सीन है, वो सबसे महंगा रहा था. आकाशदीप सहगल ने अंश गुजराल का किरदार निभाया था. और इस कैरेक्टर की मौत वाले सीन पर करीब 5 लाख रुपए खर्च किए गए थे. बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल करीब 8 साल तक चला था. और इसकी टीआरपी भी कमाल रही थी.