Karan Wahi ने लंबे वक्त तक टीवी से इस खास वजह से बना ली थी दूरी, अब 6 साल बाद की वापसी
Advertisement
trendingNow11267828

Karan Wahi ने लंबे वक्त तक टीवी से इस खास वजह से बना ली थी दूरी, अब 6 साल बाद की वापसी

Karan wahi on Return to Tv: टीवी और टीवी के बाद फिल्म....करन वाही अपने करियर में काफी कुछ कर चुके हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. लेकिन 6 सालों तक वो इंडस्ट्री से दूर रहे और अब जब उन्होंने वापसी की तो फिर दूर जाने की वजह भी रिवील कर दी है.   

करन वाही (फोटो- सोशल मीडिया)

Karan wahi on Return to Tv after 6 Years: एक्टर करन वाही ने कई सालों के बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी की है. 6 सालों के बाद करन छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. चन्ना मेरेया नाम के शो में नजर आ रहे करन के इंटेंस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन आखिर 6 सालों तक करन वाही ने छोटे पर्दे से ये दूरी क्यों बनाकर रखी थी ये बड़ा सवाल है जिसका जवाब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया. करन वाही ने इसके पीछे जो वजह बताई वो वाजिब भी है और इसलिए करन के इस फैसले की तारीफ भी हर कोई कर रहा है.

  1. 6 साल बाद कर रहे हैं छोटे पर्दे पर वापसी
  2. टीवी के बाद फिल्मों में भी आजमाई किस्मत
  3. चन्ना मेरेया सीरियल में आएंगे नजर

इस वजह से छोटे पर्दे से दूर हुए थे करन वाही
हाल ही में एक इंटरव्यू में करन वाही ने बताया कि टीवी पर काम करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यहां काम करते हुए बमुश्किल ही आप अपने लिए समय निकाल पाते हैं. सेट्स पर काफी समय बिताना पड़ता है लिहाजा खुद के लिए समय नहीं मिल पाता यहां तक कि हॉलीडे के लिए भी दो बार सोचना पड़ता है. यही वजह थी क करन ने टीवी पर काम करने से इंकार करना शुरू कर दिया था. करन के मुताबिक- ‘ऐसा नहीं था कि मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहता था बल्कि मैं खुद और खुद की जिंदगी जीना चाहता था.’  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Wahi (@karanwahi)

6 साल बाद वापसी पर भी दिया जवाब
चन्ना मेरेया सीरियल से करन वाही टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो 2 साल से कोविड में घर पर ही थे. ऐसे में जब उन्हें ये अच्छी स्टोरी मिली तो उन्होंने इसके लिए इंकार नही किया क्योंकि वो काम पर वापस आकर खुश रहना चाहते थे. ये शो उन्हें काफी इम्प्रेसिव लगा जिसके कारण ही उन्होंने इसके लिए हां कहा. आपको बता दें कि इस शो में करन एक्ट्रेस नियति फतनानी के साथ नजर आ रहे हैं और इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news