Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी का कंटेस्टेंट्स को लेकर तंज, बोलीं- 'लगातार एक महीने चिल्लाएं, झगड़ा करें...'
Advertisement
trendingNow12301639

Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी का कंटेस्टेंट्स को लेकर तंज, बोलीं- 'लगातार एक महीने चिल्लाएं, झगड़ा करें...'

Bigg Boss OTT 3 Premiere से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी का शो के लिए कंटेस्टेंट सेलेक्शन पर अजीबोगरीब कमेंट सामने आ गया है. देवोलीना ने लोगों के सवाल पूछने के बाद बताया है कि कैसे बिग बॉस के लिए सेलेक्शन होता है. 

देवोलीना भट्टाचार्जी

Devoleena Bhattacharjee on Bigg Boss Contestant Selection: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का आज ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 सलमान खान नहीं, अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. जहां एक तरफ बिग बॉस के फैंस ओटीटी सीजन 3 के कंटेस्टेंट के नाम जानने के लिए बैचेन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस सीजन 13-14 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee ) ने रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट सेलेक्शन पर तंज कस दिया है. देवोलीना भट्टाचार्जी का बिग बॉस कंटेस्टेंट सेलेक्शन पर कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

देवोलीना ने बिग बॉस कंटेस्टेंट सेलेक्शन पर क्या कहा?

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Instagram) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर किया है. जहां देवोलीना ने लिखा- 'तो जो लोग मुझसे पूछते हैं बिग बॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? कहां ऑडिशन देनी पड़ती है? उत्तर: वैसे हमारे टाइम पर ऐसा नहीं था. बक्त बदल गया है जज्बात बदल गए हैं. फिलहाल के कंडीशन को देखकर मैं कंफर्म हूं रास्ते पर लगातार एक महीने चिल्लाइए, झगड़ा कीजिए, 1-2 थप्पड़ जड़ देंगे तो  पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा जिससे आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएगा...' 

fallback

कौन हैं गांव की 'तीखी छोरी' शिवानी कुमारी? कभी नहीं थे चप्पल खरीदने तक के पैसे; अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' तक खींच लाई किस्मत

बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले देवोलीना का कमेंट

 देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee News) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'उसके बाद खुद को वायरल कीजिएगा. बहुत सारे माध्यम उपलब्ध हैं आज कल. ब्लॉगर्स को बुला लीजिएगा आपका वीडियो बनाने. और ड्रामा जरूरी है. ये सब होने के बाद जब लोग आपको गाली देने लगे फिर समझ जाना आपका बिग बॉस में सेलेक्शन हो गया.' बिग बॉस ओटीटी 3 में 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित का नाम फाइनल होने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी का यह कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  

GHKKPM: 7 साल आगे बढ़ शो की कहानी, सवी के लिए रिश्ते देख रही ईशा; आखिर क्या होने वाला है आगे?

Trending news