Bigg Boss Tamil 8 Winner: सलमान खान के 'बिग बॉस 18' के साथ 'बिग बॉस तमिल' का सीजन 8 खत्म हो चुका है और शो को अपना नया विजेता मिल गया है. इस बार मुथुकुमारन ने ट्रॉफी जीतकर सीजन 8 के विनर का खिताब अपने नाम किया.
Trending Photos
Bigg Boss Tamil 8 Winner: सलमान खान के 'बिग बॉस 18' के फिनाले के साथ ही 'बिग बॉस तमिल 8' भी खत्म हो चुका है और इस सीजन को उसका विनर मिल चुका है. इस बार शो के विनर मुथुकुमारन बने हैं, जो एक फेमस यूट्यूब एंकर और स्पीकर हैं. तमिल रियलिटी शो 'तमिल पेचु एंगल मुछु' से पहचान बनाने वाले मुथुकुमारन ने शो के बाकी फाइनलिस्ट्स - सौंदर्या, जैकलीन, रानव, विशाल और पवित्रा जाननी को हराकर जीत हासिल की.
जीत के बाद इमोशनल मुथुकुमारन ने अपनी जीत का श्रेय शो के बाकी साथी कंटेस्टेंट्स, टेक्नीशियन्स और खासकर अपनी मां को दिया. उन्होंने कहा, 'ये जीत 24 कंटेस्टेंट्स की है. ये उस महिला की भी जीत है जिसने कभी आत्म-सम्मान नहीं खोया और वो मेरी मां हैं. उन्होंने मुझे सिर्फ मेहनत करना सिखाया. अगर मुथुकुमारन कर सकता है, तो आप सब भी कर सकते हैं. मेहनत ही सब कुछ है'. शो के 8वें सीजन में सौंदर्या रनर-अप रहीं.
Title Winner Muthukumaran | Bigg Boss Tamil Season 8 #NowShowing #BiggBossTamilSeason8 #GrandFinale #VJStheBBhost #VijaySethupathi #AalumPudhusuAattamumPudhusu #BiggBossTamil #BBT #BBTamilSeason8 #பிக்பாஸ் #Disneyplushotstartamil #VijayTelevision #VijayTV pic.twitter.com/crqdSXYYku
— Vijay Television (@vijaytelevision) January 19, 2025
मां को दिया जीत का श्रेय
हालांकि, वे कई विवादों में रहीं. उन पर घर में खास योगदान न देने के आरोप लगे, लेकिन उनकी यूनिक पर्सनैलिटी और फैंस के सपोर्ट ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया. वहीं, विशाल शो के तीसरे रनर-अप रहे. खास बात ये है कि इस सीजन को विजय सेतुपति ने होस्ट किया. पहले इस शो को कमल हासन होस्ट करते थे. विजय टेलीविजन के हेड, बाला ने बताया कि शुरुआत में विजय सेतुपति इस शो को होस्ट करने के लिए तैयार नहीं थे.
Congratulations.. Champion of the Bigg Boss House Season 8 #MuthuKumaran
Bigg Boss Tamil Season 8 #NowShowing #BiggBossTamilSeason8 #GrandFinale #VJStheBBhost #VijaySethupathi #AalumPudhusuAattamumPudhusu #BiggBossTamil #Disneyplushotstartamil #VijayTelevision #VijayTV pic.twitter.com/oYC7B2z4kB
— Vijay Television (@vijaytelevision) January 19, 2025
9वां सीजन भी होस्ट करेंगे विजय सेतुपति
उन्होंने कहा, 'शुरुआत में विजय ने बताया कि उन्हें यह शो पसंद नहीं और वे 'बिग बॉस' देखते भी नहीं. लेकिन पहले हफ्ते में वे बोर्ड पर आ गए और चौथे हफ्ते तक शो को बेहतर बनाने के सुझाव देने लगे'. बाला ने पुष्टि की कि विजय सेतुपति शो का 9वां सीजन भी होस्ट करेंगे. वहीं, विजय सेतुपति ने कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि आप ये बात बताएंगे'. उन्होंने कमल हासन का धन्यवाद करते हुए कहा, 'जिसने नौ मंजिल बनाई, उसे श्रेय मिलना चाहिए. कमल सर ने ये रास्ता बनाया है और मैं उनके बताए रास्ते पर चलने में खुश हूं'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.