Bigg Boss OTT 3 Promo: अनिल कपूर करेंगे 'बिग बॉस OTT 3' होस्ट, शो से तगड़ा लुक आया सामने, घरवालों की खैर नहीं
Advertisement
trendingNow12271855

Bigg Boss OTT 3 Promo: अनिल कपूर करेंगे 'बिग बॉस OTT 3' होस्ट, शो से तगड़ा लुक आया सामने, घरवालों की खैर नहीं

Bigg Boss OTT 3 Promo: 'बिग बॉस OTT 3'  का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. जहां कंफर्म हो गया है कि इस बार करण जौहर या सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर शो होस्ट करेंगे. चलिए दिखाते हैं प्रोमो वीडियो.

कंफर्म! अनिल कपूर करेंगे 'बिग बॉस OTT 3' को होस्ट

'बिग बॉस OTT 3' का इंतजार खत्म होने वाला है. अगले महीने से  ये रियालिटी शो शुरू हो रहा है. इस बार बड़ा बदलाव ये है कि इसे करण जौहर या सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं. जी हां, अब तक मेकर्स ने भी कंफर्म कर दिया है. 'बिग बॉस OTT 3' का ऑफिशियल प्रोमो सामने आया है जहां अनिल कपूर शो के जज की कुर्सी पर दिख रहे हैं. चलिए दिखाते हैं विवादित शो का प्रोमो.

'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा. अब इसी प्लेटफॉर्म ने 'बिग बॉस OTT 3' का प्रोमो शेयर किया है. जहां अनिल कपूर की झलक देखने को मिलती है. इसी के साथ कंफर्म हो जाता है कि इस बार बिग बॉस के होस्ट अनिल कपूर होंगे.

'बिग बॉस OTT 3' का प्रोमो, अनिल कपूर बने होस्ट
ये ट्रॉफी सिर्फ वो नहीं जीते, जो सबको जलील करते हैं...ये बात पूजा भट्ट की आवाज में सुनाई देती है. फिर एल्विश यादव का भी डायलॉग सुनने को मिलता है. फिर एंट्री होती है अनिल कपूर की. सीटी बजाते हुए वह आते हैं और कहते हैं, 'कुर्सी मंगवा रे. बहुत हो गया झक्कास. अब करते हैं कुछ खास.'

पहली बार अनिल कपूर करेंगे होस्ट
टीवी और ओटीटी दोनों सीजन को मिलाकर देखे तो अब तक बिग बॉस के इतिहास में कई होस्ट हुए. शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी, फराह खान, संजय दत्त, करण जौहर से लेकर सलमान खान. मगर कोई भी सलमान खान को रिप्लेस नहीं कर पाया है. सबसे ज्यादा सीजन होस्ट करने का रिकॉर्ड भी भाईजान के पास है. अब देखना ये होगा कि अनिल कपूर किस अंदाज में नजर आएंगे. वह कैसे क्लास लगाएंगे और जनता से कितना प्यार हासिल कर पाएंगे.

बस चंद दिन का इंतजार और फिर आएगा झगड़ों का सबसे बड़ा शो 'बिग बॉस OTT 3', क्या अनिल कपूर करेंगे होस्ट?

 

'बिग बॉस OTT 3' की रिलीज डेट
'बिग बॉस OTT 3' का अनाउंसमेंट जरूर हो गया है लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट जारी नहीं की है. मगर ये जरूर बता दिया है कि शो जून 2024 में शुरू होगा. अभी तक कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कुछ ऐलान नहीं हुआ है. 

Trending news