Bigg Boss 18 Grand Finale: टीवी का सबसे फेमस शो 'बिग बॉस 18' अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. ये शो 6 अक्टूबर से शुरू हुआ था और अब 19 जनवरी को इसका ग्रैंड फिनाले एपिसोड दिखाया जाएगा, जिसके बाद शो खत्म हो जाएगा. आज शो को उसको विनर मिल जाएगा. चलिए बताते हैं आप इसको कब और कहां देख सकते हैं.
Trending Photos
Bigg Boss 18 Grand Finale: 6 अक्टूबर से शुरू हुआ टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 19 जनवरी, रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. जहां शो को उसका विनर मिल जाएगा. इस बार भी बिग बॉस ने दर्शकों को अच्छे से एंटरटेन किया और उन्हें ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिला. अब सलमान खान रविवार को 6 फाइनलिस्ट में से एक को विनर बनाने वाले हैं.
उससे पहले इस शो के चाहने वाले जान लें कि वो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख सकते हैं. रविवार, 19 जनवरी को इस शो के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल शामिल है, जिसके बाद ट्रॉफी और 50 लाख रुपये के इनाम के लिए आखिरी मुकाबला देखने को मिलेगा.
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले?
फिनाले का टेलीकास्ट रात 9:30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव होगा. इस ग्रैंड फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस, सितारों की मौजूदगी और कंटेस्टेंट्स की जर्नी को और भी खास बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इस फिनाले का हिस्सा बनेंगे. कंटेस्टेंट्स अपनी आखिरी परफॉर्मेंस देंगे, जिसे देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी ने पत्नी के आगे क्यों जोड़े हाथ? वायरल हो रहा VIDEO; देखकर छूट जाएगी हंसी
ट्रॉफी के साथ इतना होगा नगद इनाम
'बिग बॉस' हमेशा लोगों के बीच एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया रहा है, जो पिछले कई सालों से टीवी और ओटीटी पर लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग इसको देखना पसंद करते हैं. अब इस सीजन के फिनाले का दिन भी आ चुका है. इस सीजन में घर के अंदर 12 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से अब टॉप 6 फाइनलिस्ट्स बचे हैं और हर कोई ये जानना चाहता है कि इनमें से कौन शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये जीतेगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.