Nora Fatehi Stunning Look: चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल...वाकई गाने की ये लाइन नोरा पर पूरी तरह फिट बैठती हैं. उनका चम-चम करता हुस्न और सोने की दमकती काया, गुलाबी रंग में और भी खिली-खिली नोरा होश में बैठे इंसान को भी मदहोश कर देती है...आलम ये है कि हसीना के लिपटकर रंग भी बेशकीमती हो जाते हैं.
कुदरत का ऐसा कौन सा रंग होगा जो नोरा पर ना फबता हो. देखकर तो यूं लगता है मानो सभी रंग कायनात ने नोरा के लिए ही बना दिए हों. लेकिन जब सुनहरे लिबास में सोने सी दमकती है ये हसीना और गुलाबी ड्रेस में इनकी रंगत भी हो जाती है गुलाबी तो रंग भी वाकई बेशकीमती से हो जाते हैं.
नोरा के चांदी जैसे खूबसूरत हुस्न पर सुनहरे रंग का लिबास किसी कहर से कम नहीं. सर से पांव तक कयामत लगती है ये हसीना. तभी तो इस अंदाज में देखने वालों के होशों-हवास हो जाते हैं गुम.
वहीं नोरा जरा भी रहम नहीं करतीं अपने चाहनेवालों पर. अपने स्टाइल से कहर बनकर बिजली की तरह टूटकर गिरती हैं दिलों पर. वहीं सिर्फ सुनहरे रंग के लिबास में ही नहीं हसीना गुलाबी ड्रेस में भी गुलाब सी खिल उठती हैं.
नोरा पर हर रंग खूबसूरत लगता है लेकिन सुनहरे रंग के अलावा अगर उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं तो वो है गुलाबी रंग से. खुद फूलों जैसी हैं नोरा और गुलाबी रंग में उनकी काया और भी निखर जाती है. खासतौर से गुलाबी साड़ी में तो नोरा कहर ही ढा देती हैं.
नोरा भले ही विदेशी हैं लेकिन इंडियन लुक में हसीना की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. डिजाइनर साड़ी में नोरा अपने स्टाइल का जादू चलाना खूब जानती हैं.. कभी पल्लू गिराकर तो कभी संभालकर अदाओं से घायल करने वालीं नोरा की खूबसूरती वाकई बेमिसाल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़