Oscars 2025: लॉस एंजिलिस में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या उसकी वजह से ऑस्कर्स 2025 कैंसिल हो जाएगा? इस सवाल का जवाब खुद पुरस्कार अकादमी के एसईओ और अध्यक्ष ने दिया है.
Trending Photos
Oscars 2025 LA Wildfire: साउथ कैलिफोर्निया में जंगलों में भयंकर आग अभी भी नहीं रुकी है. करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है और हॉलीवुड में कई सुपरस्टारों को अपने घर खोने पड़े हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल है. इस बीच ज्यादातक लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ऑस्कर्स 2025 कैंसिल हो जाएगा? इस सवाल का जवाब खुद पुरस्कार अकादमी के एसईओ और अध्यक्ष ने दिया है.
लॉस एंजिलिस में लगी आग का असर सिर्फ लोगों पर ही नहीं बल्कि 97वें अकादमी पुरस्कार पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में खबर है कि अकादमी पुरस्कारों की ओर से नॉमिनेशन की घोषणा एक हफ्ते के लिए टाल दि गया है. लॉस एंजिलिस में लगी आग की वजह से ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशंस की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है. पहले ये सेरिमनी 17 जनवरी को होनी थी, फिर इसे 19 जनवरी और फिर 23 जनवरी तक बढ़ा दिया गया.
क्या बोले पुरस्कार अकादमी के एसईओ और अध्यक्ष?
अब अकादमी के सीईओ और प्रेसीडेंट ने कहा है कि इस मुश्किल समय में सभी एकजुट हैं और भविष्य में शेड्यूल में कुछ और बदलाव हो सकते हैं. 7 जनवरी से लॉस एंजिलिस में जो आग लगी है, वो अब तक 40,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को जलाकर राख कर चुकी है. इस बीच अकैडमी के सीईओ बिल क्रैमर और प्रेसिडेंट जैनेट यांग ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'अकादमी हमेशा इंडस्ट्री को एकजुट करने वाली ताकत रही है. इस मुश्किल वक्त में हम सभी को एक साथ खड़ा होने की जरूरत है'.
कैंसिल होना नहीं हुआ कन्फर्म
जारी किए गए इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'हम आने वाले हफ्तों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य जरूरी चीजों के बारे में ज्यादा सतर्क रहना चाहते हैं. इसलिए हम कुछ इवेंट्स के शेड्यूल में बदलाव करेंगे. हमें उम्मीद है कि इंडस्ट्री इसका साथ देगी'. बता दें, 97वां ऑस्कर अवॉर्ड 3 मार्च, 2025 को होगा. इसका नॉमिनेशन और वोटिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्कर की तारीख में भी बदलाव हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.