बैरी कीघन ने क्यों किया अपना इंस्टाग्राम डिलीट? सबरीना से ब्रेकअप के बाद लिया ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow12549311

बैरी कीघन ने क्यों किया अपना इंस्टाग्राम डिलीट? सबरीना से ब्रेकअप के बाद लिया ये बड़ा फैसला

Barry Keoghan: कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर बैरी कीघन, सबरीना कारपेंटर अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बने हुए हैं. अब खबर आ रही है कि एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. एक्टर ने अब इस बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. 

Barry Keoghan Delete His Instagram

Barry Keoghan Delete His Instagram: बॉलीवुड ही नहीं, इन दिनों हॉलीवुड में कई कपल्स के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें बैरी कीघन और सबरीना कारपेंटर का नाम भी शामिल है. कुछ अफवाहें आई थीं कि बैरी ने ओनलीफैंस पर पॉपुलर ब्रेकी हिल से धोखा दिया है, लेकिन बैरी के एक करीबी दोस्त ने इन बातों का खंडन करते हुए इन सभी खबरों को फेक बताया. 'साल्टबर्न' फिल्म के आयरिश एक्टर बैरी केओघन ने सिंगर सबरीना कारपेंटर से ब्रेकअप के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. 

दोनों पिछेल एक साथ से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने अपने रिश्ते को अब खत्म करने का फैसला किया है. हालांकि, बैरी और सबरीना ने इन दावों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन बैरी ने अपने एक्स पर अलग होने के बाद मिल रही नफरत पर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'मैं अब और सहन नहीं कर सकता. मेरा नाम इंटरनेट पर घसीटा जा रहा है, जिसका मैं आमतौर पर जवाब नहीं देता. अब मुझे बोलना पड़ा, क्योंकि ये सब इतना बढ़ चुका है कि कई सीमाएं पार की जा रही हैं'. 

बैरी कीघन ने ट्रोल्स को दिया करार जवाब

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपना अकाउंट बंद कर दिया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इस तरह की बातें मेरे परिवार और काम को प्रभावित करें'. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'जो मैसेज मुझे मिले हैं, वो किसी को भी नहीं पढ़ने चाहिए. उन मैसेजेस में मेरे बारे में झूठी और गंदी बातें लिखी गई हैं. मेरे रूप, मेरे स्वभाव और एक माता-पिता के तौर पर मेरे किरदार के बारे में नफरत भरी बातें की गई हैं. मेरे बारे में गलत बातें फैलाने की कोशिश की जा रही है, जबकि मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं बहुत मेहनत करता हूं'. 

किम कार्दशियन का टूटा पैर, बैसाखी की तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द

क्यों हो रहा दोनों का ब्रेकअप 

इसके अलावा भी उन्होंने अपने बयान में काफी कुछ कहा. हालांकि, सबरीना ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. बैरी, जो एक बेटे पिता हैं, जिसकी मां एलिसन सैंड्रो हैं, ने अपने बयान में सबरीना से अलग होने का जिक्र नहीं किया. हालांकि, कहा जा रहा है कि बैरी ने सबरीना को धोखा दिया और इसी वजह से उनका रिश्ता टूटा है. ऐसी अफवाह सामवे आ रही है कि बैरी ने सबरीना को ब्रेकी हिल नाम के एक जाने-माने शख्स के चक्कर में धोखा दिया है. एक्टर और सिंगर इन अफवाहों से बच रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news