Coldplay Concert: कोल्डप्ले के वर्ल्ड टूर 2025 का पहला कॉन्सर्ट शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. ये कॉन्सर्ट रात 8 बजे शुरू होकर 10 बजे तक चला. पूरे स्टेडियम में भारी भीड़ नजर आई. करीब 40 हजार से ज्यादा लोग इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने. इसी दौरान क्रिस ने भी अपने फैंस का दिल जीतते हुए 'जय श्री राम' का नारा लगाया.
Trending Photos
Coldplay Mumbai Concert: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लंबे इंतजार के बाद कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट शुरू हो गया है. पहले दिन फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने फैंस का गर्मजोशी से स्वागत किया. सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में क्रिस मार्टिन अपने फैंस के साथ हिंदी में बात करते नजर आ रहे हैं. उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.
ये कॉन्सर्ट रात 8 बजे शुरू होकर 10 बजे तक चला. पूरे स्टेडियम में भारी भीड़ नजर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 40 हजार से ज्यादा लोग इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने. कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने हिंदी में बात करते हुए कहा, 'गुड इवनिंग एवरीबॉडी. आप सबका बहुत स्वागत है. मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है'. उनके इतने कहते ही फैंस जोर-जोर से चीयर करने लगे. उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारा भारत में पहला रियल शो है. तो धन्यवाद. नमस्ते'.
कॉन्सर्ट के वीडियो हो रहे वायरल
कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा हुए हैं. एक वीडियो में क्रिस 'जय श्री राम' कहते भी नजर आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस चियर करने लगते हैं. ये कॉन्सर्ट कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्पेयर्स वर्ल्ड टू' का हिस्सा है. मुंबई में ये शो 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को हो रहा है. इसके अलावा बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी परफॉर्म करेगा. इससे पहले ये ब्रिटिश रॉक बैंड 2016 में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के बाद पहली बार भारत आया था.
Coldplay's lead singer, Chris Martin reads ‘Jai Shri Ram’ at #ColdplayMumbai & gets the loudest applause pic.twitter.com/EdYZfk7POR
— Megh Updates (@MeghUpdates) January 18, 2025
गेटवे ऑफ इंडिया पर दिखे क्रिस
शनिवार के कॉन्सर्ट से पहले क्रिस मार्टिन को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था. वे स्पीड बोट से नवी मुंबई पहुंचे. ऐसा लगा जैसे क्रिस ने मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए ये तरीका अपनाया. खैर, बोट राइड के दौरान वे काफी खुश नजर आए और मीडिया को 'नमस्ते' कहकर अभिवादन भी किया.
डकोटा जॉनसन भी पहुंचीं मुंबई
बता दें, क्रिस मार्टिन गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई पहुंचे. शुक्रवार को दोनों श्री बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. इसके बाद शनिवार को डकोटा मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री ओबेरॉय भी नजर आईं. अब फैंस को उनके 19 और 21 जनवरी को होने वाले कॉन्सर्ट का इंतजार है. कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट ने फैंस को यादगार पल दिए हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.