सैफ अली खान के बाद इस सिंगर की सुरक्षा में चूक, कमरे में घुस गए थे लोग, दहशत में स्टार
Advertisement
trendingNow12611446

सैफ अली खान के बाद इस सिंगर की सुरक्षा में चूक, कमरे में घुस गए थे लोग, दहशत में स्टार

सैफ अली खान के बाद हॉलीवुड फेमस सिंगर Dua Lipa भी सिक्योरिटी बीच का शिकार हो गईं. दुआ के कमरे में कुछ लोग घुस गए. जिससे वो काफी दहशत में हैं. 

 

दुआ लीपा

Dua Lipa Security Breach: हॉलीवुड की फेमस सिंगर दुआ लीपा को एक डरावने पल का सामना करना पड़ा. होटल में सुरक्षा चूक होने की वजह से फैंस उनके होटल में घुस आए और उनके बेडरूम के बाहर इंतजार करने लगे. दुआ लीपा ने हाल में ही भारत में परफॉर्मेंस की थी.

दुआ के रूम में घुसे फैंस

'मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार 29 साल की  'न्यू रूल्स' सिंगर चिली के सैंटियागो में एक होटल में ठहरी हुई थीं, जब फैंस उनके निजी क्वार्टर में घुस गए थे.ब्रिटिश सिंगर एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए शहर में थीं. हालांकि, घटना के बाद दुआ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बताया गया है कि वह इस घटना से घबरा गई हैं और उनकी सुरक्षा को टीम फिर से कड़ी कर रही है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DUA LIPA (@dualipa)

दहशत में दुआ

जानकारी के अनुसार दुआ से मिलने के लिए एक्साइटेड फैंस उस होटल में घुसने में सफल रहे, जिसमें वह ठहरी हुई थीं और उनके कमरे में घुस गए. वे स्टार के साथ तस्वीरें लेने के लिए उनका बाहर इंतजार कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने साउथ अमेरिकी शहर में स्थित फाइव स्टार रिट्ज-कार्लटन होटल की तलाशी ली, जिसमें लीपा ठहरी थीं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DUA LIPA (@dualipa)

 

एक सूत्र ने द सन को बताया, 'जब वह नीचे उतरीं तो वहां बहुत सारे फैंस थे जो उन्हें देखने के लिए बेताब थे. प्रशंसकों ने न केवल उनके होटल के फ्लोर में आ गए, बल्कि कुछ उनके कमरे के बाहर भी खड़े नजर आए. इंतजार कर रहे प्रशंसकों से घबराई दुआ ने कहा कि वह अपने होटल के अंदर तस्वीरें नहीं लेंगी.

दुआ के साथ इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ग्लैस्टनबरी म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म करने को तैयार स्टार स्लॉट से पहले बर्मिंघम में रिहर्सल कर रही थीं. जानकारी के अनुसार एक प्रशंसक रिहर्सल स्टूडियो में घुस गया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

 

Trending news