विवेक ओबेरॉय ने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अभिषेक बच्चन को लेकर रिएक्ट किया है. जहां अभिषेक बच्चन की उन्होंने तारीफ की तो दूसरी ओर ब्रेकअप के दर्द पर भी जवाब दिया.
Trending Photos
हालिया इंटरव्यू में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की. जहां सलमान खान, ऐश्वर्या राय से लेकर अभिषेक बच्चन संग के नाम पर उन्होंने रिएक्ट किया. उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ की तो ऐश्वर्या राय का नाम सुनकर उन्होंने कहा प्लास्टिक स्माइल. अब विवेक ओबेरॉय का ये बयान तो वायरल होना ही था.
डॉ जय मदान के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने जिंदगी के मुश्किल वक्त पर बात की. साथ ही कैसे वह इन सब से उभरे उसपर भी जवाब दिया. इस वक्त कैसे उन्होंने सब चीजें फेस की और क्या उन्हें बॉलीवुड से मदद मिली? तो उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से कुछ लोगों ने अपने अपने तरीके से उन्हें हेल्प किया.
इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन का नाम लेने पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वह बहुत ही स्वीटहार्ड हैं. सच में बहुत भले आदमी है. वहीं सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सुनकर उन्होंने कहा, 'भगवान उनका भला करें'. इसके आगे ब्रेकअप और उथल-पुथल भरे अतीत के बारे में उन्होंने कहा कि वह शायद प्लास्टिक की मुस्कुान भरे लोगों में घिर गए थे. अगर उस स्थिति से नहीं निकलते तो वह भी ऐसे ही प्लास्टिक की मुस्कान वाले बन जाते. हो सकता है कि लोग मुझे ट्रोल करते हैं. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मैं जिंदगी को लेकर क्लीयर हूं कि मुझे क्या करना है. मुझे पता है कि मेरे लिए क्या बसे जरूरी है.
अब्यूसिव रिश्ते का किया जिक्र
विवेक ओबेरॉय ने आगे अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'मैं यहां अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बता रहा हूं. कभी कभी हम अब्यूसिव रिलेशनशिप में चले जाते हैं. कुछ रिश्ते आपको यूज करते हैं. वो आपकी वेल्यू नहीं करते. आपको सम्मान नहीं देते. आप भी ऐसे रिश्तों में घुसे चले जाते हैं क्योंकि आप अपनी वेल्यू नहीं समझ रहे होते हो. कभी कभी आपको लगता है कि जो किस्मत चाहे होगा ही लेकिन अपनी कद्र कभी नहीं खोनी चाहिए.'
'मैं कभी फिल्म के लिए पगड़ी नहीं उतारूंगा...', दिलजीत दोसांझ पर नाराज हुए दलेर मेंहदी
कभी था रिश्ता
कहते हैं कि क्यों हो गया न... की शूटिंग के दौरान विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय को प्यार हो गया था. मगर ये रिश्ता काफी बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ था. बीच में सलमान खान भी पड़ गए थे. विवेक ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर आरोप भी लगाए थे. फिर साल 2010 में विवेक ने प्रियंका संग शादी कर ली.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.