Vivek Oberoi on Salman Khan: सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विवेक ओबेरॉय ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत कुछ झेला था इसके बाद
Advertisement

Vivek Oberoi on Salman Khan: सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विवेक ओबेरॉय ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत कुछ झेला था इसके बाद

Vivek Oberoi ने प्रियंका चोपड़ा का खुलकर सपोर्ट किया है. विवेक ने हाल ही में प्रियंका का सपोर्ट करते हुए सलमान खान के खिलाफ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया.

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान

Vivek Oberoi Supports Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बॉलीवुड की ऐसी पोल-पट्टी खोली की उससे सिनेमाजगत में भूचाल आ गया है. प्रियंका के सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री के बेबाक सितारे सामने आए तो वहीं अब इस कड़ी में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने बॉलीवुड के कड़वे सच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. विवेक ने नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाना सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ऊपर जरूर साधा है. विवेक ओबेरॉय का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

20 साल पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ बहुत झेला
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का खुलकर सपोर्ट किया है. एक्टर ने खुलेऔर पर किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन सलमान खान की ओर इशारा जरूर किया है. विवेक ओबेरॉय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा- '20 साल पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बहुत कुछ मैंने झेला है. उसके बाद मैं उनकी चीजों से गुजरा जो गैर जरूरी थी.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

 

मुश्किल से निकला बाहर
इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने कहा- 'मैं मुश्किलों से इससे बाहर निकल पाया हूं. ढेर सारी लॉबिंग, ढेर सारी दमनकारी कहानियां जिसका प्रियंका इशारा करती हैं. ये हमारी इंडस्ट्री के डॉर्क साइड में से एक रहा है. ये चीज शख्स को बहुत निराशाजनक महसूस कराती है.' दरअसल, विवेक ओबेरॉय यहां पर जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र कर रहे वो तब उन्होंने की थी जब वो ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप में थे. उस वक्त इन्होंने सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 

नहीं मिला था 14 महीने तक काम
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा- 'जब मैंने बॉलीवुड की राजनीति का विरोध किया तो मुझे ये कहा गया कि परिवार का मामला है. इसके बारे में बात मत करो. ऐसा तब महसूस हुआ जब 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में विनिंग परफॉर्मेंस देने के बाद मुझे करीबन 14 महीनों तक काम नहीं मिला.'

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

 

 

Trending news