विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया 'द दिल्ली फाइल्स' का BTS Video, बोले- हर फ्रेम दिखाएगा नरसंहार का सच
Advertisement
trendingNow12581502

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया 'द दिल्ली फाइल्स' का BTS Video, बोले- हर फ्रेम दिखाएगा नरसंहार का सच

Vivek Agnihotri ने अपनी मचअवेटेड फिल्म The Delhi Files का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विवेक अपने सेट का माहौल दिखाते नजर आए. साथ ही ये भी दिखाया कि फिल्म को बनाने में टीम किस तरह से जुटी हुई है.

द दिल्ली फाइल्स

The Delhi Files Video:'द दिल्ली फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपकमिंग फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की शूटिंग कैसे कर रहे हैं, इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की.पर्दे के पीछे की झलक को सामने रखते हुए उन्होंने ना केवल टीम की मेहनत को दिखाया, बल्कि बताया कि हर फ्रेम, हर कहानी और डिटेल हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को आपके सामने रखेगा.

'द दिल्ली फाइल्स' BTS Video

'द दिल्ली फाइल्स' के बिहाइंड द सीन्स वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, 'हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया. द दिल्ली फाइल्स एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है. द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

'पलक झपकते ही जिंदगी बदल गई...' नए साल से पहले मलाइका का दिल तोड़ने वाला पोस्ट, बताया कैसा रहा 2024

 

15 अगस्त को होगी रिलीज

वीडियो में शूटिंग के दौरान सेच का माहौल दिखाया गया है. जिसमें निर्देशक पूरी शिद्दत से टीम के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. वहीं, सितारे अपनी टीम के साथ किरदारों में डूबे हुए दिखाई दिए. विवेक रंजन अग्निहोत्री की गिनती इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में की जाती है, जो गंभीर मुद्दों पर बेहतरीन और मंझे हुए कलाकारों के साथ फिल्म को अपने अंदाज में आकार देते हैं. 

 

 

 

'द कश्मीर फाइल्स' हो या 'वैक्सीन वॉर' निर्देशक शानदार फिल्में दर्शकों के सामने रखते आए हैं. 'द दिल्ली फाइल्स' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री तो निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 
  

Trending news