विक्रांत मैसी ने हाल में ही ब्रेक का ऐलान किया. वहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार की बेटी नजर आने वाली हैं. इससे वह बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
Trending Photos
12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी इस वक्त लंबे ब्रेक को लेकर चर्चा में हैं. हाल में ही उन्होंने ऐलान किया कि वह फिल्मों से रेस्ट लेकर परिवार पर ध्यान देना चाह रहे हैं. इस बीच जहां उन्होंने ब्रेक की बात कही तो दूसरी ओर अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने पर भी लग गए हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसमें उनके साथ सुपरस्टार की बेटी नजर आने वाली हैं और ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा. चलिए डिटेल बताते हैं.
फिल्म जगत से 'ब्रेक' का ऐलान करने वाले विक्रांत मैसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म में मैसी के साथ शनाया कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में 'रिटायरमेंट' के बारे में दिए अपने बयान को वापस लेने के बाद विक्रांत अपनी अगली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग के लिए तैयार हैं. फिल्म के लिए आयोजित ओपनिंग इवेंट में फिल्म एक्टर्स और क्रू के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.
सीएम का भी आया बयान
सीएम धामी ने कहा, “मैं मानसी और वरुण बागला जैसे युवा फिल्म निर्माताओं की राज्य की सुंदरता को फिल्म के माध्यम से दिखाने के लिए सराहना करता हूं." प्रोड्यूसर मानसी बागला ने कहा, "रोमांटिक फिल्म के लिए स्टार्स के चयन को लेकर हम बहुत सजग थे. विक्रांत मैसी प्रतिभा का खजाना हैं और शनाया कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री मनमोहक है. उत्तराखंड के निवासी आरुषि निशंक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो फिल्म में अपने राज्य की खूबसूरती को एक्टिंग में उतारने के लिए तैयार हैं. वे रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट हैं."
कहां कहां होगी शूटिंग
मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत के साथ शनाया कपूर और आरुषि निशंक अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने तैयार किया है. 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग मुंबई, मसूरी, देहरादून के साथ ही यूरोप में चल रही है.
रिटायरमेंट वाले बयान पर दी सफाई
'12वीं फेल' एक्टर ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वह फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, वह सिर्फ अपने परिवार, हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहे हैं. मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर स्पष्ट किया और बताया, "एक्टिंग ही है, जो मैं कर सकता हूं. मेरे पोस्ट का गलत अर्थ लगाया गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं। मैं फैमिली और हेल्थ पर ध्यान देने के लिए बस कुछ समय चाहता हूं, जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा."
इनपुट एजेंसी