नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का टीजर रिलीज हो चुका है. गदर 2 के बाद एक बार फिर उत्कर्ष का नया अवतार देखने को मिलेगा. 'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.
Trending Photos
फेमस एक्टर नाना पाटेकर नई फिल्म लेकर हाजिर हैं. इस बार उनके साथ गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे. धनतेरस के मौके पर फिल्म 'वनवास' का टीजर जारी हो चुका है. टीजर में फिल्म की खूबसूरत कहानी उभरकर सामने आई है. उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
टीजर में कहानी परिवार, सम्मान और बलिदान के साथ जुड़ती नजर आ रही है. टीजर की शुरुआत अनिल शर्मा की पिछली फिल्मों 'अपने', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' की झलक के साथ होती है. वहीं, नाना पाटेकर का किरदार धर्मनगरी वाराणसी में नजर आता है.
रिलीज हुआ वनवास का टीजर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं. इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए." फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा का अभिनय एक बार फिर से दर्शकों को मनोरंजन देने का वादा करता है.
वनवास की रिलीज डेट
अनिल शर्मा की बेहतरीन कहानी और दमदार कलाकारों की टीम 'वनवास' को शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश करती है. फिल्म के निर्माण और निर्देशन के साथ लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है. 'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.
गदर 2 से मचाया था धमाल
अनिल शर्मा 2023 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' के साथ वापस लौटे हैं. सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा की 'गदर 2' ने दुनिया भर में धूम मचा दी और बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब रही. 'गदर 2' हर मामले में कमाल रही.
एजेंसी: इनपुट