कौन है वो शख्स? जिसने सलमान खान के सेट पर मचाया हंगामा; दी 'लॉरेंस बिश्नोई' के नाम की धमकी
Advertisement
trendingNow12544865

कौन है वो शख्स? जिसने सलमान खान के सेट पर मचाया हंगामा; दी 'लॉरेंस बिश्नोई' के नाम की धमकी

Salman Khan: सलमान खान को काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, एक्टर लगातार अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. इसी बीच एक शख्स ने उनकी फिल्म के सेट में खूब हंगामा मचाया और 'लॉरेंस बिश्नोई' के नाम की धमकी भी दी. अब उस शख्स का पता चल गया है. वो कौन है?

Salman Khan Film Sikander

Salman Khan Film Sikander: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से धमकियों का सामना कर रहे हैं, जिनको लेकर उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है. हालांकि, सलमान अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. इसी बीच बुधवार, 4 दिसंबर को सलमान के शूटिंग सेट पर एक शख्स ने खूब हंगामा मचाया. जिसके बाद अब उस शख्स का खुलासा हो चुका है. बताया जा रहा है कि सेट पर हंगामा मचाने वाला संदिग्ध शख्स का नाम सतीश वर्मा है, जो खुद को जूनियर आर्टिस्ट बताता है. 

सामने आ रही खबरों की मानें तो, वो सेट पर घुसने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे रोका, तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा, 'लॉरेंस को बुलाऊं क्या?'. इसके बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वो सिर्फ सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था. पूछताछ में सतीश ने बताया कि वो फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई पहलुओं से जांच शुरू की है. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियां

हालांकि, पूछताछ में अब तक कोई संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है. घटना के समय सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे, लेकिन ये मामला उनकी सुरक्षा के मद्देनजर चिंताजनक माना जा सकता है. इस घटना से पहले, 12 नवंबर को मुंबई पुलिस ने सलमान को धमकी देने के आरोप में कर्नाटक से सोहेल पाशा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, पाशा ने ये धमकी फेमस होने के लिए दी थी. लॉरेंस बिश्नोई ने भी एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसका लक्ष्य सलमान को मारना है. 

जब अमिताभ के घर में घुस गए थे 40-50 चमगादड़, उन्हें निकालने के लिए Big B ने किया था ये जुगाड़; आपके भी आ सकता है काम

सलमान खान को फिरौती की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं. कुछ समय पहले भी उनको एक धमकी मिली थी, जो वर्ली स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फोन दी गई थी. इसमें 'मैं सिकंदर हूं' के गीतकार का जिक्र किया गया और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. इन धमकियों के कारण सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो, वो इन दिनों अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' और अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news