Subhash Ghai Health Update: हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई को शनिवार शाम बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिन उनकी टीम की ओर से उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी गई थी. अब डायरेक्टर ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट दी है.
Trending Photos
Subhash Ghai Health Update: फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को शनिवार शाम बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अस्पताल की ओर से उनकी सेहत को लेकर अपडेट जारी किया गया था. बताया गया कि उनका हाइपोथायरायडिज्म का इलाज किया गया है. निर्माता-निर्देशक को हृदय संबंधी बीमारी भी है. उन्हें डॉक्टर रोहित देशपांडे की निगरानी में ICU में रखा गया था. इसके बाद रविवार को उनकी टीम की ओर से भी एक हेल्थ अपडेट जारी किया गया था.
जिसमें उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर की तबियत अब ठीक है. उसके कुछ घंटों बाद अब खुद डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट अपने फैंस को दी. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको पढ़ने के बाद फैंस चैन की सांस ले रहे हैं. सुभाष घई ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने फैंस को बताया कि वे अब बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा कि अब उनकी तबीयत सही है और उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया.
सुभाष घई ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मेरे बहुत से दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए अपना प्यार और स्नेह व्यक्त कर रहे हैं. आईएफएफआई गोवा में मेरे बिजी काम के बाद. अब सब ठीक है और जल्द ही आपसे मुलाकात होगी. फिर से मुस्कुराइए. धन्यवाद'. उनकी इस पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं, जो उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं. सुभाष घई बॉलीवुड में अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा और दर्शकों को कई हिट फिल्में दी हैं.
अपनी फिल्मों के जाने जाते हैं सुभाष घई
उन्होंने ‘तकदीर’, ‘आराधना’, ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में एक एक्टर के तौर पर काम भी किया है. हाल ही में सुभाष घई ने गोवा में हुए 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिस्सा लिया था, जिसमें उनकी हिट फिल्म ‘ताल’ की स्क्रीनिंग हुई थी. उनकी फिल्मों में ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’ और ‘परदेस’ जैसे नाम शामिल है. 2006 में उन्हें बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. उनकी आखिरी फिल्म 2022 में आई कॉमेडी-ड्रामा ‘36 फार्महाउस’ थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.