Sunny Deol का सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिनटों में छा गया. इस वीडियो में एक्टर रोते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो वनवास फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का है. जिसमें उनके बगल में 'गदर' फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Vanvaas Trailer Launch: 'गदर' डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में अपनी मचअवेटेड फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मेन लीड में हैं. इस खास मौके पर 'गदर' और 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके एक्टर सनी देओल भी मौजूद थे. इस ट्रेलर को जैसे ही सनी देओल ने देखा तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. सोशल मीडिया पर सनी देओल का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.
रोक नहीं पाए आंसू
'वनवास' का ट्रेलर मानवीय रिश्तों की मुश्किलों, संवेदनशीलता और संघर्षों की कहानी दिखाता है. यह फिल्म प्यार, बलिदान और परिवार की सच्ची भावना को दिखाती है. ट्रेलर देखकर सनी देओल इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. लॉन्च इवेंट में सनी देओल, अनिल शर्मा के बगल में बैठे हुए नजर आए. जैसे ही ट्रेलर खत्म हुआ, सनी देओल अपने इमोशन्स पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं कर पाए और रो पड़े.
Sunny Deol Gets Teary-Eyed at the Trailer Launch of Anil Sharma's Vanvaas pic.twitter.com/VqdDIrGoJ6
— aleena (@aleena_112000) December 5, 2024
20 दिसंबर को होगी रिलीज
अनिल शर्मा, जो इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं, ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. अनिल शर्मा ने खास तौर पर नाना पाटेकर की परफॉर्मेंस की तारीफ की. 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले अनिल शर्मा अपने दमदार पारिवारिक और इमोशनल स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली सफल फिल्मों में 'अपने' और 'गदर: एक प्रेम कथा' शामिल हैं. अब वे 'वनवास' के जरिए दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म जी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड द्वारा प्रस्तुत की गई है और 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'जाट' का पोस्टर रिलीज
इसके अलावा सनी देओल की फिल्म 'जाट' फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में एक्टर खूखांर लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि 'पुष्पा 2' के साथ इस फिल्म का टीजर आपको थिएटर में देखने को मिलेगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.