Sridevi Nagina Movie: नगीना फिल्म में एक्ट्रेस श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
Trending Photos
Sridevi Unknown Facts: श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है और क्यों वो किसी को बताने की जरूरत नहीं. कैमरे और श्रीदेवी (Sridevi) का बहुत पुराना और कई सालों का रिश्ता रहा है. रिश्ता भी ऐसा जो एक बार जुड़ा तो कभी टूट ही नहीं पाया. महज 3 साल की थीं श्रीदेवी जब लाइट, कैमरा और एक्शन वाली दुनिया से उनका तार्रूफ हुआ. दोनों एक दूसरे से ऐसे घुले मिले कि यूं लगने लगा कि श्रीदेवी सिर्फ एक्टिंग के लिए ही बनी है. 10 साल की उम्र में ही लीड एक्ट्रेस बनकर अभिनेत्री ने रजनीकांत की मां का रोल निभा दिया था. ऐसे ही ढेरों दिलचस्प किस्से हैं जो उनसे जुड़े हुए हैं. ऐसा ही किस्सा जुड़ा है उनकी फिल्म नगीना से.
नगीना में बनी थीं नागिन
नगीना फिल्म में एक्ट्रेस श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था. वो भी इतना बखूबी जिसे देखकर लोग दंग रह गए थे. इस रोल के लिए श्रीदेवी की आज तक तारीफ की जाती है. लेकिन इस फिल्म के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल नागिन बनने के लिए श्रीदेवी को आंखों पर कॉन्टैक्ट लैंस पहनना पड़ता था. शूटिंग दिन में कई-कई घंटे और काफी दिनों तक चली थी, लिहाजा उन्हें वो लैंस काफी समय तक पहनना पड़ता था. इससे हुआ ये कि श्रीदेवी की आंखों में परेशानी होने लगी. धीरे धीरे वो परेशानी बढ़ने लगी और बात उनकी आंखों के खराब होने तक जा पहुंची.
मांगी थी श्रीदेवी ने मन्नत
जब दवाओं से भी असर नहीं हुआ तो श्रीदेवी ऋषिकेष के प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर पहुंचीं और वहां मन्नत मांगी. जल्द ही श्रीदेवी की आंखें ठीक हो गईं. जिसके बाद उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर में ही श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन कमरे अपने खर्चे पर बनवाए थे. जो आज भी वहां मौजूद हैं और उन्हें श्रीदेवी की धर्मशाला के नाम से आज भी जाना जाता है. आज भी यात्री इस धर्मशाला में रुकते हैं.