लोगों को हमेशा खामोश करने वाले एक्टर Shatrughan Sinha ने निजी लाइफ को लेकर खुलासे किए. एक्टर ने सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में पूनम सिन्हा और रीना रॉय को एक साथ डेट करने को लेकर कमेंट कर दिया.
Trending Photos
Shatrughan Sinha Feels Guilty: बॉलीवुड के शॉट गन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 80s के दशन में अपने करियर के पीक पर थे. उस वक्त उनकी को-स्टार रीना रॉय से अफेयर की चर्चाएं खूब थी, उधर उन्होंने पूनम सिन्हा से शादी का ऐलान कर दिया था. इतने सालों बाद एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. साथ ही ये भी कहा कि एक वक्त में दो महिलाओं को डेट करने को लेकर अब अफसोस होता है. ये सब खुलासे 'खामोश' एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किए.
'मैं नाम तो नहीं लूंगा लेकिन...
अपने लव अफेयर पर लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बात की. एक्टर ने कहा- 'अगर आपकी लाइफ में दो महिलाएं हैं तो लोग उसे लकी मानते हैं. लेकिन आपको कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. एक्टर ने पूछा गया कि उन्होंने रीना रॉय और पूनम को डेट करने वाला फेज कैसा था? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'मैं नाम तो नहीं लूंगा लेकिन अपनी लाइफ में आई सभी महिलाओं के लिए ग्रेटफुल हूं. मेरे मन में किसी के भी खिलाफ नहीं है. उन्होंने मेरी एक बेहतर इंसान बनाने में मदद की.'
'हम सबकी हवा टाइट थी...' PM मोदी से मिलने के बाद बोले रणबीर कपूर, पूछे कई निजी सवाल
मेरे पास कोई भी गॉर्जियन नहीं था
एक्टर ने आगे कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी में कई सारी गलतियां की. लेकिन ये लड़कों के साथ हो जाता है. मैं पटना से आया था और इंडस्ट्री का ग्लैमर देखा. मुझे नहीं पता था कि स्टारडम से कैसे डील करूं. मेरे पास कोई भी गॉर्जियन नहीं था जो मुझे गाइड करता. पूनम जब लाइफ में आई तो उसने मेरी हेल्प की.'
ऐसे शुरू हुई थी पूनम संग लव स्टोरी
पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न की मुलाकात 'कालीचरण' फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद 'मिलाप', 'संगम', 'सत श्री अकाल' और 'चोर हो तो ऐसा'. साथ में काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और बात शादी तक पहुंच गई थी. हालांकि पूनम से शादी को लेकर एक्टर राजीव शुक्ला से कहा था- 'कई बार जिंदगी में आप ऐसी सिचुएशन में होते हो कि आपको मुश्किल फैसले लेने होते हैं. लेकिन आप वो फैसला ले लेते हो. तो जरूरी नहीं कि वो हर किसी के फेवर में हो.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.