Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: अमृतासिंह और सैफ अली खान की शादी की खबर किसी को कानों कान नहीं थी लेकिन इनके रिश्ते के बारे में शर्मिला टैगोर जानती थीं और वो बेटे को नसीहत भी दे चुकी थीं कि जल्दी शादी करने का गलत फैसला वो कभी ना लें.
Trending Photos
Amrita Singh and Saif Ali Khan Secret Wedding: अमृता सिंह और सैफ अली खान ने ना सिर्फ चोरी छिपे इश्क फरमाया बल्कि सीक्रेटली शादी करके हर किसी को बड़ा झटका दिया था. दोनों की उम्र में काफी फर्क था लेकिन दोनों ने इसकी रत्ती भर भी परवाह नहीं की. बस इश्क की गिरफ्त में ये ऐसे बहके कि शादी की बात परिवारवालों से भी छिपा डाली थी. लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि उनके रिश्ते के बारे में उनकी मां शर्मिला टैगोर जानती थीं और उन्होंने करियर में जल्दी शादी ना करने की नसीहत भी बेटे को दी थी.
एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि दोनों की डेटिंग को लेकर वो जानती थीं और उन्हें शक भी हुआ थी कि कहीं सैफ अली खान शादी को लेकर तो मन नहीं बना चुके. ऐसे में उन्होंने बेटे को समझाया था और शादी ना करने की सलाह भी दी थी. लेकिन उस वक्त तक सैफ अपना इरादा पक्का कर चुके थे और उसके दो ही दिन बात उन्होंने अमृता से गुपचुप ब्याह रचा लिया जिसमे पटौदी परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था.
खबर सुनते ही हर कोई हो गया था शॉक्ड
उस वक्त जब इस शादी की खबर जिस किसी के पास भी पहुंची तो वो दंग रह गया था. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था क्योंकि सैफ उस वक्त महज 21 साल के थे तो अमृता 33. दोनो के बीच 13 सालों का फर्क था. खासतौर से शर्मिला टैगोर इस रिश्ते से सबसे ज्यादा आहत थीं क्योंकि उस वक्त तक सैफ का करियर शुरू भी नहीं हुआ था. उनकी पहली फिल्म अंडर प्रोसेस थी लेकिन उससे भी उन्हें निकाल दिया गया था क्योंकि वो अनप्रोफेशनल थे. हालांकि शादी के बाद एक्टर के करियर की गाड़ी चल निकली. जबकि अमृता एक्टिंग से दूर होती चली गईं. शादी के 14 सालों बाद ये खूबसूरत प्यार से बंधा रिश्ता टूट गया.