Shah Rukh Khan Health Update: अब कैसी है शाहरुख खान की तबीयत, कब होंगे डिस्चार्ज? गौरी खान भी पहुंचीं अस्पताल
Advertisement
trendingNow12259393

Shah Rukh Khan Health Update: अब कैसी है शाहरुख खान की तबीयत, कब होंगे डिस्चार्ज? गौरी खान भी पहुंचीं अस्पताल

Shah Rukh Khan Health Update: अहमदाबाद में शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई. लू लगने के चलते वह बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पति की नासाज हालत के बारे में सुन गौरी खान आनन-फानन में अहमदाबाद के केडी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. आइए दिखाते हैं वीडियो.

गौरी खान-शाहरुख खान

जहां एक ओर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है तो दूसरी ओर टीम के मालिक शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई है. किंग खान आईपीएल के चलते अहमदाबाद पहुंचे हुए हैं. यहां तेज लू के चलते शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब पत्नी गौरी खान का वीडियो सामने आया है जो हॉस्पिटल में पति का हाल-चाल लेने पहुंची हैं.

ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जहां गौरी खान अपनी ब्लू कार से उतरकर हॉस्पिटल की ओर जाती दिख रही हैं. उनके साथ बॉडीगार्ड भी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बुधवार की सुबह का है. गौरी खान से पहले जूही चावला का वीडियो भी सामने आया था. वह भी किंग खान का हालचाल लेने पहुंची थीं.

क्या हुआ है शाहरुख खान को
इस वक्त देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी की वजह से शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई. एक्टर को लू लगने और डिहाइड्रेशन हो गया. जिसके बाद बुधवार को दोपहर 2 बजे किंग खान को अस्पताल में एडमिट करवाया गया.

अब कैसी है तबीयत
शाहरुख खान को हिट्स्ट्रोक और नीमोनिया के असर के कारण के डी. हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. शाहरुख खान की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. शुक्रवार को सुबह हॉस्पिटल से छुट्टी मिलेगी. शाहरुख खान को पूरी रात डॉक्टर के ऑब्ज़र्वेशन में रखा जाएगा. परिवार चाहें तो देर रात को छुट्टी ले सकते हैं. अभी हॉस्पिटल में शाहरुख के साथ गौरी खान और सुहाना भी मौजूद हैं. अभी शाहरुख की हालत स्थिर है.

लू लगने से शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती, जूही चावला भी पहुंचीं हॉस्पिटल

 

गर्मी ने सताया
मालूम हो,  इस वक्त देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक लू की वजह से पश्चिम भारत और उत्तर भारत में 45 डिग्री तापमान चल रहा है. गुजरात की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

Trending news