Priyanka Chopra रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जेद्दा पहुंचीं. इस इवेंट में एक्ट्रेस ने जैसे ही निक के साथ कैमरे पर एंट्री मारी तो वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. एक्ट्रेस का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.
Trending Photos
Priyanka Chopra Red Sea Film Festival: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की पॉपुलैरिटी विदेशों में भी काफी है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है. इस वीडियो में प्रियंका निक के साथ जैसे ही कैमरे के सामने पोज देने पहुंचीं तो वहां मौजूद लोग उन्हें देसी गर्ल कहकर आवाज लगाने लगे.इस शब्द को सुनते ही प्रियंका मुस्कुराने लगीं तो वहीं निक ने ऐसा रिएक्शन दिया कि वो मिनटों में वायरल हो गया.
चिल्लाने लगे देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा निक जोनस (Nick Jonas) के साथ सऊदी अरब के जेद्दा में पहुंचीं. जहां पर 'रेड सी फिल्म फेस्टिवल' हो रहा है. इस फेस्टिव में प्रियंका ने निक के साथ जैसे ही कैमरे के सामने एंट्री मारी तो वहां मौजूद लोग जोर-जोर से 'दोस्ताना' फिल्म का गाना 'परदेसी गर्ल' गाने लगे. ये सुनते ही प्रियंका मुस्कुराने लगीं तो, वहीं निक भी बीवी की तारीफ होता देख प्राउड फील करते दिखे. निक ने प्रियंका की तरफ मुस्कुराकर देखा.
Shocking खबर! विक्रांत मैसी-शनाया कपूर फिल्म की कर रहे थे शूटिंग, तभी तेंदुए ने कर दिया अटैक
प्रियंका का कहर लुक
इस फेस्टिवल के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना. ये ड्रेस इतनी ज्यादा फिटिंग की है कि उसमें एक्ट्रेस ने परफेक्ट फीगर फ्लॉन्ट किया, साथ ही ओपन हेयर और सटल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं निक जोनस ब्लैक कलर का 2 पीस कोट पैंट पहने इस इवेंट में नजर आए.
33 साल के 'पंचायत' फेम 'दामाद जी' आसिफ खान बनें दूल्हा, लेडीलव जेबा को चूमा, निकाह PHOTOS
फोटोज वायरल
इस फेस्टिवल की तस्वीरों को प्रियंका चोपड़ा ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें प्रियंका का कातिलाना लुक देखने लायक है. हाल ही में प्रियंका और निक ने शादी की छठी सालगिरह मनाई. इन दोनों की शादी 1 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैसेल से हुई थी. जहां पर इन दोनों ने इंडियन और क्रिश्चियन दो तरह से शादी की थी. इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.