Advertisement
trendingPhotos723020
photoDetails1hindi

डिजिटल पर डेब्यू करने को तैयार इस एक्ट्रेस की PICS ने मचाया धमाल

टीना दत्ता (Tina Datta) अपनी आगामी वेब सीरीज 'नक्सल' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं.

'नक्सल' से कर रही हैं डिजिटल डेब्यू

1/5
'नक्सल' से कर रही हैं डिजिटल डेब्यू

टीना दत्ता अपने नए वेब सीरीज 'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू करेंगी. 

दिखेंगी अलग अवतार में

2/5
दिखेंगी अलग अवतार में

उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, "'नक्सल' में मैं अलग अवतार में दिखूंगी. कुछ ऐसा कि जो इससे पहले स्क्रीन पर कभी नहीं किया है." 

पुलिस ऑफिसर का होगा किरदार

3/5
पुलिस ऑफिसर का होगा किरदार

टीना दत्ता ने कहा, 'मैं शो में एक पुलिस ऑफिसर की अच्छी, प्यारी प्रेमिका केतकी की रोल में नजर आ रही हूं.' 

लीड रोल में आएंगी नजर

4/5
लीड रोल में आएंगी नजर

उन्होंने कहा, 'इस शो में मेरा लीड रोल है, जिसमें मेरे किरदार और कहानी के साथ बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी हैं. सभी को देखना चाहिए. मैं बहुत उत्साहित हूं.' 

गोवा में होगी शूटिंग

5/5
गोवा में होगी शूटिंग

इस वेब शो की शूटिंग गोवा में होगी, जिसमें आमिर अली और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें टीना दत्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं) (इनपुट IANS से भी)

ट्रेन्डिंग फोटोज़