Advertisement
trendingPhotos1194680
photoDetails1hindi

Actress Diamond Ring: इस हीरोइन के पास है दुनिया की पांचवीं नायाब हीरे की अंगूठी, बेशकीमती डायमंड की कीमत कर देगी हैरान

Tamannaah Bhatia Diamond Ring: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस 32 साल की उम्र में सफलता की बुलंदियों को छू चुकी हैं और फिलहाल सिंगल ही अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

 

1/6

तमन्ना को लैविश लाइफ स्टाइल का काफी शौक है और एक्ट्रेस के बाद एक से बढ़कर एक कीमती चीजें हैं. आज हम आपको तमन्ना भाटिया की नेथ वर्छ से लेकर उनकी पास नायाब चीजों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

2/6

तमन्ना भाटिया का आलीशान घर मुंबई में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित 'बेव्यू अपार्टमेंट' की 14 वीं मंजिल पर है. जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 80,778 स्क्वेयर फुट में फैले इस अपार्टमेंट की कीमत 16.60 करोड़ रुपये है.

 

3/6

तमन्ना भाटिया के लैविश लाइफस्टाइल में शानदार लोकेशन पर वेकेशंस मनाना भी शामिल है. एक्ट्रेस एक से बढ़कर वोकेशन और रिजॉर्ट में छुट्टियां बिताना पसंद करती हैं और अपने वेकेशन पर भी खुलकर पैसा खर्च करती हैं. 

 

4/6

तमन्ना को गाड़ियों और लग्जरी राइड्स का काफी शौक है. एक्ट्रेस के गैरेज में कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. इस लिस्ट में 75.59 लाख रुपए की कीमत वाली लैंड रोवर रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स,  43.50 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 320i, 1.02 करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेन्ज समेत और भी कई कीमती गाड़ियां शामिल हैं. 

5/6

तमन्ना भाटिया के पास दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी की मालकिन हैं. हालांकि एक्ट्रेस को ये बेशकीमती अंगूठी साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी ने तोहफे में दी है. जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार इस नायाब हीरे की अंगूठी की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है. 

 

6/6

इसके साथ ही तमन्ना भाटिया को गहनों का काफी शौक है. एक्ट्रेस के पास गोल्ड और डायमंड के एक से बढ़कर एक शानदार ज्वैलरी मौजूद है. तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत लुक्स फैंस के साथ फ्लॉन्ट करती रहती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़