बैंक लॉकर में ज्यादातर लोग सुरक्षा के लिहाज से जेवर, कीमती सामान और जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि रखते हैं. इस सर्विस के लिए बैंकों की तरफ से लॉकर के साइज के हिसाब से फीस ली जाती है. कुछ बैंक ग्राहकों को अकाउंट में जमा राशि के बेस पर भी लॉकर ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग बैंकों के लॉकर और एरिया के हिसाब से उनके चार्ज के बारे में.
साइज और शहर के आधार पर एसबीआई (SBI) का लॉकर 500 से 3,000 रुपये तक मिल जाता है. साइज में छोटे, मिड साइज और बड़े लॉकर के लिए मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में क्रमशः 2 हजार, 4 हजार, 8 हजार और 12 हजार का शुल्क लगता है. अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे, मिछ साइज, बड़े और अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए बैंक क्रमशः 1500 रुपये, 3000 रुपये, 6000 रुपये और 9000 रुपये का चार्ज है.
ICICI Bank लॉकर रेंट का सालभर का रेंट एडवांस में लेता है. आईसीआईसीआई में लॉकर खुलवाने के लिए आपका बैंक में खाता होना चाहिए. बैंक में छोटे साइज के लॉकर के लिए आपको 1,200 से 5,000 रुपये देने होते हैं. वहीं बड़ें साइज के लिए 10 हजार से 22 हजार रुपये तक का चार्ज है. इस चार्ज पर जीएसटी अलग से है.
PNB में अगर आप लॉकर लेते हैं तो सालभर में आप इसकी 12 बार फ्री विजिट कर सकते हैं. अतिरिक्त विजिट के लिए आपको 100 रुपये देने होते हैं. ग्रामीण इलाकों में लॉकर का सालाना किराया 1250 रुपये से 10,000 रुपये तक है. शहरी और मेट्रो सिटी के लिए यह चार्ज 2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है.
एक्सिस बैंक में आप एक महीने में तीन फ्री विजिट कर सकते हैं. मेट्रो या शहरी क्षेत्र की शाखा में लॉकर का शुल्क 2,700 रुपये से शुरू होता है. मिड साइज लॉकर के लिए यह शुल्क 6,000 रुपये है, वहीं बड़े आकार वाले 10,800 से लेकर 12,960 रुपये में मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़