ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल शादी नहीं करेंगे. दोनों की शादी को लेकर फैंस खासे उत्साहित थे.
अप्रैल 2020 में अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी को लेकर फैंस खासे उत्साहित थे लेकिन लॉकडाउन ने इस शादी की प्लानिंग को पूरी तरह से चौपट कर दिया है.
अली फजल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है, 'देखते हैं कि हम कब तक इस परिस्थिति को पूरी तरह से अपनाने के काबिल हो पाते हैं. उसके बाद ही हम सभी लोग इस बारे में फैसला लेंगे. हो सकता है कि अगले साल की शुरुआत में ही मैं और ऋचा दोनों शादी कर लें.'
ऋचा चड्ढा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारी शादी में हमारे सभी प्रिय जन की मौजूदगी हो, वो हमें आशीर्वाद दें. जोकि इस परिस्थिति में बिल्कुल भी संभव नहीं है.'
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से अली फजल दिल्ली में हैं और ऋचा चड्ढा मुंबई स्थित अपने घर पर मौजूद हैं. मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.
ऋचा और अली ने अपने इस इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि जब तक कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक ये शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे. तो अब फैंस को इनकी शादी के लिए इंतजार करना होगा कोरोना के खत्म होने का.
ट्रेन्डिंग फोटोज़