Reality Shows Jugdes Fees: आज के दौर में छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के बीच का फर्क काफी सिमट गया है. अब बड़े पर्दे के कलाकार खुद को एक दायरे में ना बांधते हुए टेलीविजन की दुनिया में भी खूब नजर आते हैं. इनमें मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बड़े नाम शामिल हैं. चलिए बताते हैं रियलिटी शो जज करने की ये स्टार कितनी फीस लेते हैं.
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेहतरीन डांसर और परफॉर्मर हैं और स्टाइलिंग दीवा भी. यही वजह है कि मलाइका कई बार रियलिटी शो को जज करती दिखाई देती हैं. खासतौर से डांस रियलिटी शो. अगर उनकी फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका पूरे सीजन को जज करने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ सिंगर हैं और इनके करियर की शुरुआत रियलिटी शो से ही हुई थी. इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं नेहा अब इसी शो को जज करती दिखाई देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए नेहा एक एपिसोड के 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया भी कई डांस रियलिटी शो जज कर चुके हैं और बतौर जज उन्हें काफी पसंद किया जाता है. पेश से सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया इन शो को जज करने की अच्छी खासी फीस भी लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हिमेश एक एपिसोड के 4 लाख रुपये चार्ज करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Rohit Shetty: खतरों के खिलाड़ी जैसे शो के होस्ट रह चुके रोहित शेट्टी बॉलीवुड का भी बड़ा नाम है. इस शो के कई सीजन को वो होस्ट कर चुके हैं और वो शो की टीआरपी का बड़ा फैक्टर भी हैं. रोहित शेट्टी इस शो की होस्टिंग के लिए 9 लाख रुपये एक एपिसोड के लेते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty: पिछले काफी समय से शिल्पा शेट्टी भी रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं. कभी डांस रियलिटी शो तो कभी इंडिया गॉट टैलेंट को जज कर चुकीं शिल्पा शेट्टी सबसे महंगी जज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर शो के लिए 14 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Neha Dhupia: नेहा धूपिया जहां आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं तो वहीं वो खुद का चैट शो भी होस्ट करती हैं इसके अलावा नेहा धूपिया रोडीज शो को जज करती रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो के एक एपिसोड के लिए नेहा 8 लाख रुपये फीस लेती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़