Hina Khan Cannes 2022: हिना खान ने इस बार कांस फेस्टिवल से अपने स्टाइल से फैंस को खुश कर दिया था और अब हसीना का एक और अंदाज दिखा जिसे देख लोग दिल थामे बैठे हैं. हिना इस लेटेस्ट फोटोशूट में ईद का चांद लग रही है.
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस की थी लेकिन उनके पिछले कुछ सालों के करियर ग्राफ को देखें तो आप दंग रह जाएंगे. बड़े पर्दे पर फिल्मों में नजर आ चुकीं हिना खान सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कांस में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. और अब हसीना अपने नए अंदाज को लेकर चर्चा में हैं.
शानदार सैटिन ड्रेस, सिल्वर हाई हील्स बेली, बंधे हुए बाल और चेहरे पर रुबाब...ये नया अंदाज है उस हसीना का जो अदाओं से दिल चुरा लेती है. हम बात कर रहे हैं हिना खान की जो दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं और हर स्टाइल में छा गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब उनका एक नया अंदाज वायरल हो रहा है. जिसमें इस हसीना का जवाब नहीं. सी ग्रीन इस सैटिन ड्रेस पहने जैसे ही हिना खान कार ने उतरीं तो हर कोई इस हसीना को बस देखता ही रह गया. क्या करें इनका अंदाज था ही कुछ ऐसा. (फोटो – सोशल मीडिया)
हिना खान बेहद खूबसूरत हैं और स्टाइलिश भी और उस पर जब वो अदाओं का जादू चलाती हैं तो फिर कहर ढा देती हैं. इस बार हिना खान ने वही किया है. यूं तो हिना कांस 2022 में जितनी भी बार नजर आईं उनके स्टाइल के चर्चे खूब हुए लेकिन उनका ये लुक सबसे सबसे अलग और सबसे जुदा लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे पहले हिना खान फ्रांस की सड़कों पर कुछ इस अंदाज में नजर आई थीं. ब्लैक कलर के स्टाइलिश सूट में हिना ने गजब का पोज दिया और उनके इस लुक के चर्चे खूब हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
हिना खान के रेड कार्पेट लुक की बात करें तो वो भी काफी यूनिक और एक्सपेरीमेंट था. पर्पल कलर के ऑफ शॉल्डर गाउन में हिना खान परियों सी खूबसूरती लगी थीं और इस बार भी वो अपने लुक को लेकर छा गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़