Advertisement
trendingPhotos2616629
photoDetails1hindi

बॉलीवुड की वो स्टारकिड, जिनके रंग-रूप के आगे सुहाना-अनन्या भी फेल, अब जुड़ा फेमस क्रिकेटर संग नाम, दोनों पार्टी करते पकड़े गए!

Zanai Bhosle: दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बहन दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपना 23वां जन्मदिन 23 जनवरी को मनाया, जिसकी कई सारी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. हालांकि, इन फोटो के सामने आते ही फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब ऐसा क्यों इस खबर में पढ़िए पूरी डिटेल..

 

1/6

23 साल की जनाई भोसले, मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस हैं. दिग्गज सिंगर्स के परिवार से ताल्लुक होने की वजह से जनाई भी अपना भविष्य संगीत की दुनिया में देख रही हैं. वहीं, उन्हें अक्सर दादी आशा भोसले के संग देखा जाता है. हालांकि, इस बार वो खुद एक चर्चा का विषय बन गई हैं. लोग हर तरफ उनकी बातें कर रहे हैं. 

 

2/6

दरअसल, जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की कई सारी फोटो शेयर की, जिसमें उनकी दादी आशा भोसले के संग कई लोग नजर आ रह हैं, लेकिन लोगों की निगाहें एक फोटो पर टिक गईं. ऐसा इसलिए क्योंकि जनाई भोसले ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल दिख रहे हैं. साथ ही हंसते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

3/6

ऐसे में अब इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वहीं, फैंस के कमेंट भी फोटो पर जमकर आ रहे हैं. एक ने लिखा कि भाभी मिल गईं? तो वहीं दूसरे ने लिखा अब तो कंफर्मs हो गया कि ये भाभी हैं. लोग उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.  बता दें, इंस्टाग्राम पर जनाई के 193K फॉलोअर्स हैं. 

 

4/6

वहीं, बाकी फोटोज की बात करें तो जनाई ने अपनी दादी आशा भोसले और अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ पोज देते फोटो शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 फेम आयशा खान, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और सिद्धेश लाड के साथ भी कुछ पल शेयर किए. हालांकि, सिराज के साथ उनकी कैंडिड फोटो ने हर किसी के मन में उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल खड़ा दिया. फोटो को शेयर करते हुए जनाई ने लिखा कि 23 Done Right..

 

5/6

जानकारी के लिए बता दें, जनाई न केवल एक सिंगर बल्कि एक्ट्रेस और डांसर भी हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. उनके YouTube बायो से भी पता चलता है उनका गिटार और बास्केटबॉल में काफी इंटरेस्ट है. ऐसे में उनके बर्थडे पर फिल्मी और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों को देखा गया.  

 

6/6

वहीं फ्रंट वर्क की बात करें तो जनाई भोसले फिल्म द प्राइड ऑफ भारत-छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म वो छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साईं भोंसले का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़