Advertisement
trendingPhotos1194871
photoDetails1hindi

बाबा निराला की बीवी देख बॉलीवुड हसीनाओं के छूटेंगे पसीने, हुस्न के आगे ईशा और त्रिधा भी फेल!

Bobby Deol Wife: बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला बनकर बदनाम आश्रम की कहानी लेकर आ रहे हैं. इस बार ईशा गुप्ता बाबा का दिल धड़काती नजर आएंगी. लेकिन असल जिंदगी में इस बाबा का दिल किसी और के लिए ही धड़कता है. 

1/6

बॉबी देओल अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' में कई हसीनाओं के साथ प्रेम संबंध बनाते नजर आते हैं. लेकिन असल जिंदगी में बॉबी का दिल जिस हसीना के लिए धड़कता है वो उनकी पत्नी तान्या देओल हैं.

 

2/6

साल 1996 में बॉबी और तान्या ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी और पहली बार दोनों साल 2002 में बेटे आर्यमान देओल के पेरेंट्स बने थे. दोनों ने अपने दूसरे बेटे का वेलकम साल 2004 में किया था और उनका नाम एक्टर ने अपने पिता के नाम पर 'धरम' रखा है.

3/6

बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के दीवाने हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर पत्नी की फोटो शेयर करते रहते हैं. बॉबी ने तान्या को एक रेस्टोरेंट में देखा था और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे. उनकी सुंदरता से आकर्षित होकर बॉबी ने उन्हें कई बार इम्प्रेस करने की कोशिश की और काफी कोशिशों के बाद उनका दिल जीतने में कामयाब हुए.

4/6

तान्या देओल एक दिवंगत मल्टी-मिलेनियर बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, जो सेंचूरियन बैंक के प्रमोटर और 20th सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के MD थे. जब बॉबी और तान्या की 1996 में शादी हुई थी, तब आहूजा फैमिली के बीच काफी विवाद हो गया था. इसी साल देवेंद्र का अपने से आधी उम्र की एक एयर होस्टेस के साथ अफेयर का मामला भी सामने आया था.

5/6

हमारी सहयोगी वेबसाइट 'बॉलीवुड लाइफ' को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था, 'मेरी वाइफ मेरी ताकत की पिलर की तरह रही हैं. वो मेरे उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़ी रही हैं, उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. उन्होंने काफी बार मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करने की कोशिश की और ये उनका भरोसा और मोटिवेशन ही है, जिसने मुझे आज यहां तक पहुंचाया. वो एक अच्छी महिला हैं और मैं काफी लकी हूं जो मेरी उनसे शादी हुई है.'

 

6/6

तान्या की बात करें तो तान्या फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं. वो एक बिजनेस वुमेन हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का 'द गुड अर्थ' नाम से बिजनेस है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़