Saif Ali Khan पर अटैक करने वाले मामले को लेकर नई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने हाउस हेल्प को बंधक बना लिया था. जिसके बाद 1 करोड़ की उससे फिरौती मांगी.
Trending Photos
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमलावर की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चाकू मारने वाले अटैकर का चेहरा रिवील हो गया है. इस बीच इस केस से जुड़ी नई डिटेल सामने आई है. सैफ के घर में काम करने वाला हाउस हेल्प ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है. मेड ने बताया कि सैफ पर हमला करने से पहले चोर जेह के कमरे में घुस गया था. साथ ही 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी.
जेह के कमरे में पहुंच गया था चोर
सैफ पर हुए हमले को लेकर नई जानकारी सामने आई है. इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में सैफ की हाउस हेल्प का बयान है. जिसमें मेड ने बताया ये अटैकर रात के करीब 2 बजे हुआ. अटैकर जेह के कमरे में पहुंच गया था और उसने मुझे बंधक बना लिया था. जिसके बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगी. इसके बाद उसने सैफ और मेड पर चाकू से वार कर दिया.
तो क्या बच्चे को बचाते वक्त घायल हुए सैफ?
मेड के बयान के मुताबिक सैफ पर चाकू से वार करने वाला जेह के कमरे में पहुंच गया था. जिसके बाद मेड से 1 करोड़ मांगे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि बच्चे को बचाने के चक्कर में सैफ घायल हो गए हों.
राजनीति : सैफ पर चाकू से 'मिडनाइट अटैक'.. कितने घाव, कितना गहरा, चोट कहां-कहां ?#Raajneeti #SaifAliKhanNews #Attack #Bollywood | @pratyushkkhare @ashwinipande pic.twitter.com/2VUuktHoNO
— Zee News (@ZeeNews) January 16, 2025
30 साल का हो सकता है हमला करने वाला
पुलिस की 10 लोगों की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक हमलावर के 30 सेकेंड के वीडियो से पता चल रहा है कि अटैकर 30 के आसपास का है और स्लिम है.
गले में गमछा डाले भागते दिखा
सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है उसमें अटैकर गले में गमछा डाले और सीसीटीवी को घूरते हुए फायर एग्जिट प्वाइंट से सीढ़ियों से उतरता हुआ दिख रहा है. ये हमलावर अभी फरार है और पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. सैफ पर इस हमलावर ने चाकू से 6 बार वार किया था. एक्टर सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत का हालचाल लेने के लिए सितारों का जमावड़ा लीलावती अस्पताल में लगा हुआ है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.