Mouni Roy ने बदन ढ़कने के लिए इस चीज का किया इस्तेमाल , लोगों ने कहा उर्फी की आत्मा आ गई.
Advertisement
trendingNow11709482

Mouni Roy ने बदन ढ़कने के लिए इस चीज का किया इस्तेमाल , लोगों ने कहा उर्फी की आत्मा आ गई.

टेलीविजन की नागिन मौनी रॉय ने जैसे ही कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने अपनी अदाओं, अपने फैशन से सभी का दिल जीत लिया.  हालाकिं जहां एक तरफ लोग मौनी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Mouni Roy ने बदन ढ़कने के लिए इस चीज का किया इस्तेमाल , लोगों ने कहा उर्फी की आत्मा आ गई.

Mouni Roy in Cannes: टेलीविजन की नागिन मौनी रॉय( Mouni Roy)ने जैसे ही कान्स (Cannes 2023) के रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने अपनी अदाओं, अपने फैशन से सभी का दिल जीत लिया. हसीना ने इस बार कान्स में अपना डेब्यू किया है और उनका डेब्यू हिट माना जा रहा है. उनकी कान्स की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी ब्लू कलर की फेदर ड्रेस में सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालीं. जिसमें एक्ट्रेस बेहद हसीन दिखाई दे रहीं हैं. ब्लैक कलर के गॉगल्स पहनकर उन्होंने महफिल अपने नाम कर ली.

दिशा पाटनी ने मौनी पर लुटाया प्यार 

मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी लुक्स की तस्वीरें डाली हैं लेकिन उनके ब्लू कलर की फेदर ड्रेस की चर्चा जोरो शोरों से हो रही है.  मौनी के इस लुक की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा, उर्फी जावेद ने सबको बर्बाद कर दिया है, वहीं किसी ने लिखा की मछली पकड़ने वाला जाल क्यों पहनी हैं.  हालाकिं इस तस्वीर  की लोग तारीफ भी कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी की नई बेस्टफ्रेंड दिशा पाटनी ने उनके फोटो पर कमेंट किया है. वहीं टेलीविजन एक्ट्रेस आशका गरोडिया को भी मौनी की तस्वीर बहुत पसंद आई हैं. उन्होंने भी मौनी के पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ की हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का दिखा जलवा

बता दें मौनी के कान्स के लुक्स की जमकर तारीफ हो रही हैं. अब तक कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने शिरकत की था. कई एक्ट्रेसेज ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है. सारा अली खान से लेकर मौनी रॉय का नाम इस लिस्ट में शामिल है.  

Trending news