शाहरुख खान की Jawan हो या फिर चूचा की 'फुकरे 3', 13 अक्टूबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा टिकट, जानें वजह
Advertisement
trendingNow11912436

शाहरुख खान की Jawan हो या फिर चूचा की 'फुकरे 3', 13 अक्टूबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा टिकट, जानें वजह

13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके सिने जगत के प्रेमियों को खास तोहफा दिया गया है. इस दिन सभी थियेटर्स में फिल्मों के टिकट आधे से भी कम दामों पर मिलेंगे.

घट गए फिल्मों के टिकट दाम

National Cinema Day 2023: अगर आप फिल्मों को थियेटर्स में देखने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बढ़े रेट की वजह से 100 बार सोच रहे हैं. तो 13 अक्टूबर का दिन सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. इस दिन आपको किसी भी फिल्म का टिकट 250 या 350 नहीं, बल्कि आधे से भी कम दामों में मिलेगा. इसके पीछे की वजह 'नेशनल सिनेमा डे' है. बीते साल की सक्सेस के बाद इस साल सिने प्रेमियों के लिए खास तोहफा दिया गया है. इस साल 'नेशनल सिनेमा डे' पर सभी थियेटर्स ने फिल्म के टिकट के दाम घटा दिए हैं. 

जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा बोझ
देशभर के सभी थियेटर्स में 'नेशनल सिनेमा डे' (National Cinema Day) की वजह से टिकट के दाम एक दम घटा दिए हैं. इस दिन आप कोई भी फिल्म देखने थियेटर जाएंगे तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस साल सभी छोटी-बड़ी हिट फिल्मों की सक्सेस का जश्न मना रहा है. जिसमें आप किसी भी फिल्म का टिकट किसी भी ऐप यानी कि बुक माय शो, पेटीएम या ऑफीशियल नेशनल सिनेमा चेन वेब साइट से बुक की जा सकती है.

 

 

कितना का होगा टिकट?
'नेशनल सिनेमा डे' (National Cinema Day) पर फिल्म देखने के लिए आपको महज अपनी जेब से 99 रुपये खर्च करना होगा. ये प्राइज ना केवल 13 अक्टूबर को सिंगल स्क्रीन बल्कि मल्टीप्लेक्स में होंगे. लेकिन इसमें रेक्लाइनर और प्रीमियम सीट शामिल नहीं है. 

खाने के आइटम्स पर भी होगी छूट
'नेशनल सिनेमा डे' के दिन ना केवल फिल्म के टिकट पर छूट मिलेगी बल्कि खाने पीने की चीजों पर छूट मिलेगी. इस दिन पर पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी और बाकी फूट आइटम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इन सभी की कीमतों की शुरुआत 99 रुपये से होगी.

Trending news