नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हो चुकी है. अब शादी के बाद दोनों देवी-देवताओं के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. शादी के बाद दोनों को पहली बार स्पॉट किया गया. चलिए दिखाते हैं तस्वीरें.
Trending Photos
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने 4 दिसंबर को गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लिए. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में ये शादी संपन्न हुई जहां एसएस राजामौली से लेकर राणा दग्गुबाति जैसे तमाम सितारे नजर आए. अब शादी के बाद पहली बार नई दुल्हन और दूल्हा कैप्चर हुआ है. नागा और शोभिता शादी के बाद देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए परिवार संग पहुंचे. चलिए दिखाते हैं पहली झलक.
शुक्रवार को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के बाद पहली पब्लिक अपीरियंस रही. शादी के बाद नया जोड़ा आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा. शोभिता और नागा के साथ नागार्जुन भी स्पॉट हुए.
First appearance post marriage #nagachaitanya #sobhitadhulipala with #nagarjunaakkineni to seek blessing at Srisailam Sri bhramaramba Mallikarjuna swamy varla devasthanam snapped today #chayso pic.twitter.com/paaHrkYJwH
— ARTISTRYBUZZ (@ArtistryBuzz) December 6, 2024
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पहली बार दिखे
शोभिता धुलिपाला ने इस दौरान पीली साड़ी पहनी हुई है तो नागा चैतन्य पारंपरिक सफेद धोती-कुर्ता पहने दिखे. उनके साथ नागार्जुन ने भी पीच कलर का कुर्ता-पायजामा कैरी किया. जैसे ही कपल ने पैप्स को देखा तो मुस्कुराने लगे और पूछा, 'तुम लोग यहां कैसे आ गए.'
नागा चैतन्य और सामंथा का रिश्ता
नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग उनकी शादी हुई थी. मगर साल 2021 तक आते आते दोनों के रिश्ते में खटपट बढ़ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. अब पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य और शोभिता एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने इस रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.