Trending Photos
तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती रिश्ते में नागा चैतन्य के सगे मामा लगते हैं. वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार भी हैं तो नागार्जुन की एक्स वाइफ लक्ष्मी दग्गबाती के भाई भी हैं. इस नाते वह नागा चैतन्य के मामा हुए. एक्टर की शादी के मौके पर वेंकटेश से लेकर राणा दग्गुबाति तक नजर आए. अब सुपरस्टार ने शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जहां शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें देखने को मिली है.
वेंकटेश दग्गुबाती ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के जश्न की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “प्यार, खुशी और परिवार का जश्न.'” तस्वीरों में वेंकटेश नागा चैतन्य, नागार्जुन और उनके परिवार के साथ नजर आए.
भांजे को लगाया काला टीका
पहली तस्वीर में वेंकटेश दग्गुबाती, नागा चैतन्य को काला टीका लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह परिवार के साथ एक फ्रेम में कैद हुए. वेंकटेश के साथ उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं.
नागार्जुन का दग्गुबाती परिवार से रिश्ता
बता दें कि, नागार्जुन रिश्ते में वेंकटेश के जीजा लगते हैं. नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती फिल्म मेकर डी रामानायडू की बेटी और वेंकटेश की बहन हैं. नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी से शादी की थी. लक्ष्मी से नागार्जुन को बेटा नागा चैतन्य है.
कब और कहां हुई शादी
4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और एनटीआर समेत इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.
आज तक की सबसे तगड़ी 6 हॉरर फिल्में, जिन्हें OTT पर देखने से पहले ले लेना देवी-देवताओं का नाम
नागा की पहली पत्नी
नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. उन्होंने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से 2017 में शादी की थी. इसके बाद दोनों साल 2021 में अलग हो गए थे.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.