Israel Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग पर कंगना रनौत और स्वरा दे रहीं किसका साथ? पाकिस्तानी हीरोइनें ने किया किसे सपोर्ट
Advertisement
trendingNow11908712

Israel Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग पर कंगना रनौत और स्वरा दे रहीं किसका साथ? पाकिस्तानी हीरोइनें ने किया किसे सपोर्ट

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग पर बॉलीवुड की राय भी दो गुट में बंट चुकी हैं. वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज की भी इस मामले में अलग राय है. जानिए किसकी क्या राय है.

इजरायल-फिलिस्तीन फाइट किसके सपोर्ट में कौन?

Israel- Gaza Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच हालात और भी ज्यादा भयावह होते जा रहे हैं. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और जान गंवा बैठे हैं. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर बॉलीवुड भी दो गुटों में बंट चुका है. जानिए कौन सा सितारा किसे सपोर्ट कर रहा है.

फिलिस्तीन के सपोर्ट में स्वरा
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है. स्वरा ने लिखा- 'आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजरायल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया. जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए.जबरदस्ती छीन लिए. फिलिस्तीन के बच्चों को टीनेजर्स ने नहीं बख्शा. दशकों तक गाजा में बमबारी की. इसलिए इजरायल पर शोक मना रहे लोग दोगले हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

कंगना ने किया इजरायल का सपोर्ट

जहां स्वरा ने फिलिस्तीन का तो वहीं बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इजरायल का सपोर्ट किया है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'सोशल मीडिया पर इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे.आतंकी उनकी लाशों के साथ तक रेप कर रहे हैं. हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है.'

 

 

 

गौहर खान ने जताई चिंता
इन सबके बीच गौहर खान ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर चिंता जताई है. गौहर ने ट्विटर पर लिखा- 'किसी की जान लेना गलत है. दुनिया में शांति बने रहने दो. इसे शुरुआत में ही रुकने दो. युद्ध में कोई सही या गलत नहीं होता. बल्कि पूरा गलत है. सभी दशों को मानवाधिकारों का पालन करना चाहिए. सभी की जिंदगी मायने रखती है.'

 

 

पाकिस्तानी ने एक्ट्रेसेज ने किया किसका किया सपोर्ट?
वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज ने सबा कमर, दनानीर मुबीन, हुमा जेहरा फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज का कहना है कि वो फिलिस्तीन के साथ है और उसे आजाद देखना चाहती हैं.

Trending news