Kartik Aaryan Birthday: मुंबई में बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने आए कार्तिक आर्यन ने अपने असली इरादे माता-पिता को नहीं बताए थे. इस महानगर में उन्होंने फिल्मों में काम ढूंढा और कामयाब रहे. आज वह लक्जरी लाइफ जीते हैं. 32 साल की उम्र में करोड़ों कमाते हैं.
Trending Photos
Kartik Aaryan Career: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से हीरो बनने मुंबई आए कार्तिक आर्यन ने घर में यह नहीं बताया था कि वह एक्टर बनना चाहते हैं. उनके माता-पिता, दोनों डॉक्टर थे. कार्तिक यहां पढ़ने के बहाने आए थे और उन्होंने बायोटेक्नालॉजी की पढ़ाई के लिए नवी मुंबई के एक कॉलेज में एडमीशन लिया था. परतुं उन्हें अक्सर वहां से बहुत दूर ऑडिशन के लिए अंधेरी आना पड़ता था. अतः एक समय ऐसा आया कि उन्होंने ऑडिशन की सुविधा के लिए फ्लैट बदला और स्ट्रगल के दिनों में ऐसी जगह आ गए, जहां किराया बहुत होने के कारण 12 स्ट्रगलिंग एक्टर फ्लैट को शेयर करते थे.
लक्जरी लाइफ का शौक
प्यार का पंचनामा से मिली पहचान के बाद कार्तिक आर्यन ने लुका छुपी, पति पत्नी और वो तथा भूल भुलैया 2 जैसी हिट फिल्में दी. आने वाले दिनों उनकी फ्रेडी, शहजादा, सत्यप्रेम की कथा और कैप्टन इंडिया जैसी फिल्में रिलीज होंगी. आज कार्तिक आर्यन एक लक्जरी लाइफ जीते हैं. आज उनका जन्मदिन है और वह 32 साल के हो गए हैं. इंडस्ट्री में किसी की जान-पहचान के बिना आने वाले कार्तिक आर्यन को निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म कांची में हीरो बनाया था. आज कार्तिक हर फिल्म के लिए चार से दस करोड़ रुपये के बीच फीस लेते हैं. हालांकि खबर है कि अगली फिल्म शहजादा के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये फीस ली है.
कारों का काफिला
मीडिया में आई खबरों के अनुसार आज कार्तिक आर्यन के पास करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि साल में औसतन वह छह करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं. कार्तिक एक स्टाइलिश लाइफ जीना पसंद करते हैं. स्ट्रगल के दिनों में भी जब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तब वह सबके साथ रहते हुए फ्लैट को सजा कर रखते थे. कार्तिक को कारों का शौक है. बताया जाता है कि आज उनके पास चार कारें हैं. बीएमडब्लू 5 सीरीज (85 लाख), मिनी कूपर एस कनवर्टिबल (40 लाख से अधिक), लंबोर्गिनी उरुस कैप्सूल (4.5 करोड़) और मैक लारेन जीटी (4.7 करोड़). मैक लारेन जीटी कार्तिक को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म भूल भुलैया 2 की बड़ी सफलता के बाद इस साल जून में गिफ्ट की थी. उस वक्त यह कार इंडिया में सिर्फ कार्तिक के पास थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर