एड शीरन के कॉन्सर्ट का कर रहे इंतजार, तो ऐसे करें आसानी से अपनी टिकट बुक; इतनी है सबसे सस्ती प्राइज
Advertisement
trendingNow12553282

एड शीरन के कॉन्सर्ट का कर रहे इंतजार, तो ऐसे करें आसानी से अपनी टिकट बुक; इतनी है सबसे सस्ती प्राइज

Ed Sheeran India Concert: पूरी दुनिया में अपना गानों के लिए पसंद किए जाने वाले इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन जल्द ही भारत के छह शहरों में अपने शानदार परफॉर्म देने वाले हैं. इस टूर की शुरुआत 30 जनवरी, 2025 को पुणे से होगी. अगर आप इवेंट के टिकट बुक करना चाहते हैं. हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. 

Ed Sheeran India Concert 2025 Tickets

Ed Sheeran India Concert 2025 Tickets: 'शेप ऑफ यू', 'थिंकिंग आउट लाउड', 'परफेक्ट', 'फोटोग्राफ' और 'कैसल ऑन द हिल' जैसे शानदार गानों से पूरी दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले इंटरनेशनल सिंगर और ग्रैमी विनर एड शीरन जल्द ही भारत के छह शहरों में अपनी शानदार परफॉर्म देने वाले हैं. उनके इस Mathematics Tour की शुरुआत अगले साल 30 जनवरी, 2025 को पुणे से होगी. ऐसे में फैंस उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही उनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू होगी. 

पुणे के बाद एड शीरन 2 फरवरी को हैदराबाद, 5 फरवरी को चेन्नई, 8 फरवरी को बेंगलुरु, 12 फरवरी को शिलॉन्ग और 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम के Leisure Valley Ground में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. एड शीरन के इस टूर के लिए टिकटों की बिक्री आज, 11 दिसंबर को शाम 4 बजे से शुरू होगी. इससे पहले, कार्ड होल्डर्स के लिए एक्सक्लूसिव प्री-सेल सोमवार को शुरू हुई थी. अगर आप इवेंट के टिकट बुक करना चाहते हैं. हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

ऐसे करें एड शीरन के कॉन्सर्ट के टिकट बुक 

BookMyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
'Ed Sheeran: +-=÷x India Tour 2025' पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना शहर चुनें.
टिकट के नंबर और रेंज चुनें.
पेमेंट पेज पर जाएं और पैसे भरें.
इसके बाद आप अपने टिकट को सेव करें.

'स्त्री 2' से 'हीरामंडी' तक... ये हैं 2024 में Google पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली फिल्में और सीरीज; क्या आपने देखीं?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

ये है सबसे सस्ती टिकट के प्राइज  

Ed Sheeran के कॉन्सर्ट के लिए अलग-अलग टिकट कैटेगरीज रखी गई हैं. 'जनरल एडमिशन' पीछे होगा, और 'जनरल एडमिशन प्लस' सबसे आगे, जहां फैंस को खास पिट एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा, 'स्टार स्ट्रक लाउंज' सिर्फ कार्ड होल्डर्स के लिए होगा. टिकटों की सामान्य बिक्री की कीमतें अभी नहीं बताई गई हैं, लेकिन प्री-सेल में दिल्ली के टिकट 4,500 से और बाकी शहरों के 4,000 से शुरू हो रहे हैं. Ed ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि वे भारत में अपने सबसे बड़े टूर के लिए आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2017 में भारत में परफॉर्म किया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news